Delhi Bomb Threat: दिल्ली के अति संवेदनशील नॉर्थ ब्लॉक में बम की धमकी मिली है. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ एक डॉग स्क्वाड और बम निरोधक टीम पूरे इलाके की तलाशी ले रही है.
दिल्ली फायर विभाग का कहना है कि पीसीआर से हमें कॉल मिली थी कि नॉर्थ ब्लॉक में बम की कॉल है. तकरीबन 3.30 बजे कॉल मिली थी. खोज अभियान में अब तक कुछ नहीं मिला है. नॉर्थ ब्लॉक वो क्षेत्र है जहां केंद्रीय गृह मंत्रालय समेत कई अहम मंत्रालय हैं.
स्कूलों और अस्पतालों को धमकी
पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों को भी बम की धमकी मिली है. हालांकि सर्च के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
बता दें कि इसी साल एक मई को दिल्ली-एनसीआर में 150 से अधिक स्कूलों को मेल से बम की धमकी मिली थी. इसके बाद हड़कंप मच गया. स्कूलों को खाली करा लिया गया. इसके कुछ दिनों बाद ही अस्पतालों को भी इसी तरह के मेल मिले.
Lok Sabha Elections: 'मनोज भैया...कल आ जाइए', कन्हैया कुमार ने BJP सांसद को दी ये चुनौती