Delhi Borewell Accident: पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर पहुंची आतिशी, ले रही हैं बोरवेल घटना का जायजा
Delhi Borewell Accident Updates: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी रविवार को पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर मंडी के उस स्थान पर पहुंची, ले रही हैं घटना का जायजा.
![Delhi Borewell Accident: पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर पहुंची आतिशी, ले रही हैं बोरवेल घटना का जायजा Delhi Borewell Accident Atishi reached Keshopur review situation Delhi Borewell Accident: पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर पहुंची आतिशी, ले रही हैं बोरवेल घटना का जायजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/53815c0c39fc6a21ad9a086df411bd451710053968612645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Borewell Accident News: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) रविवार को पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर (Keshopur) मंडी के उस स्थान पर पहुंच गई हैं, जहां दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) संयंत्र के अंदर एक व्यक्ति 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था। उसे बचाने के लिए घटनास्थल पर ऑपरेशन जारी है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची आतिशी स्थिति का जायजा अधिकारियों के साथ ले रही हैं.
दिल्ली सरकार में जल मंत्री का आतिशी पश्चिमी के केशोपुर पहुंचने से पहले फायर सेवा झांसी रोड स्टेशन के अफसर रविंदर सिंह ने बोरवेल में बच्चा गिरने की घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि बोरवेल में गिरने वाला कोई बच्चा नहीं, बल्कि 15 से 20 साल का शख्स हो सकता है. 12 इंच चौड़ाई वाले बोरवेल में " पीड़ित व्यक्ति अपने आप नहीं गिरा होगा"
#WATCH | Delhi Minister Atishi arrives at the site where a person fell into a 40-foot-deep borewell inside the Delhi Jal Board plant near Keshopur Mandi earlier this morning. Operations are underway to rescue him. pic.twitter.com/A27z1jp9yK
— ANI (@ANI) March 10, 2024
रविंदर सिंह से जब यह पूछा गया कि, क्या इस घटना के पीछे किसी का हाथ हो सकता है, तो उन्होंने बताया कि इसके बारे मैं कुछ नहीं कह सकता. बोरवेल 12 इंच की है. यह 35 से 40 फुट गहरा है. बोरवेल ओपन हो सकता है, लेकिन डीजेबी का कमरा बंद था.
डीएफएस के डायरेक्टर ने क्या कहा?
डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में डीजेबी संयंत्र में बने एक बोरवेल में गिर गया. सूचना मिलने पर पांच दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया. बाद में हमें अपने अधिकारियों से सूचना मिली कि एक बच्चा 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया है. तत्काल बचाव अभियान प्रारंभ किया गया. एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर है. एनडीआरएफ की टीम जल्द ही उस बोरवेल के समानांतर एक और बोरवेल खोदना शुरू करेगी, जिसमें बच्चा गिरा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)