Delhi Borewell Accident: दिल्ली बोरवेल एक्सीडेंट (Delhi Borewell Accident) मामले पर जल मंत्री आतिशी (Atishi) का बयान आने के तत्काल बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस मसले पर बड़ा फैसला लिया. उन्होंने बोरवेल घटना की जांच के आदेश दिए हैं. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारी इस मामले की जांच करंगे.
मुख्यमंत्री अरिंवद केजरीवाल ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है, जिस व्यक्ति के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आई है, वहां एनडीआरएफ एवं दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बचाव कार्य जारी है. जल मंत्री आतिशी ने मौके का मुआयना किया है. पता चला है कि बोरवेल एक ताले-चाबी से बंद कमरे के अंदर था. दिल्ली पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
48 घंटे के अंदर सभी बोरवेल होंगे सील
दिल्ली सरकार की ओर से DJB को भी जांच के आदेश दिए गए हैं. जिम्मेदारी अफसर पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. 48 घंटे में युद्धस्तर पर सभी खाली सरकारी और प्राइवेट बोरवेल को सील किया जाएगा.
आतिशी ने क्या कहा?
इससे पहले घटनास्थल का दौरा करने के बाद आतिशी ने का था कि केशोपुर मंडी इलाके में एक व्यक्ति के 40 फीट गहरे दिल्ली जल बोर्ड के बोरवेल में गिर गया. बोरवेल एक बंद कमरे के अंदर था. उसे ठीक से बंद कर दिया गया था. इसलिए जो भी अंदर घुसा, उसने ताला तोड़ा और फिर अंदर गया. जो शख्स अंदर गिरा है, वो कोई बच्चा नहीं बल्कि 18 साल का या उससे भी ज्यादा उम्र का आदमी है. प्रश्न यह है कि डीजेबी ट्यूबवेल के बने रूम का ताला किसने तोड़ा? यह काम उसी का है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया. इसका खुलासा पुलिस जांच से ही संभव है.