Delhi: दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के शास्त्री पार्क थाने में एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने आरोप लगाया है कि उसके बॉयफ्रेंड और घर वालों ने उसे टॉयलेट क्लीनर पिलाकर मारने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक युवती परिवार के साथ शास्त्री पार्क में रहती है और पिछले दो साल से युवती के इलाके में रहने वाले लड़के से उसकी दोस्ती थी लेकिन किसी बात पर युवती ने अपने फोन से लड़के की सभी फोटो और वीडियो डिलीट कर दी जिसके बाद लड़की की छोटी बहन ने यह बात लड़के को जाकर बता दी.


पुलिस को की है मामले की शिकायत
युवती की छोटी बहन ने लडके से कहा कि उसकी बहन ने अपने फोन से लडके के सारे फोटो-वीडियो डिलीट कर दिए हैं. इस पर लडक़े ने लडकी के घर पहुंचकर उसका फोन तोड़ दिया. जिसके बाद लडक़ी अपनी दो बहनों के साथ लडके के घर शिकायत करने पहुंच गई. लड़की का आरोप है कि लड़के के परिवार ने उसके और उनकी बहनों के साथ धक्का-मुक्की की. फिर बुरी तरह पीटा. लड़के ने लड़की के मुंह में टॉयलेट क्लीनर की बोतल उड़ेल दी. इसके बाद लड़की की बहन ने उसे बचाया और लड़के के हाथ पर हाथ मार कर बोतल को नीचे गिरा दिया. और इसके बाद पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी गई.


Delhi News: दिल्ली सरकार ने पांच बाजारों के लिए जारी किया गूगल फॉर्म, जानिए क्या मिलेगा फायदा


की थी फिनाइल पिलाने की कोशिश
शास्त्री पार्क थाने में पीड़ित निशा की ओर से यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है. दर्ज कराई गई f.i.r. के मुताबिक 5 जुलाई को उसकी छोटी बहन परी ने उसके दोस्त ईशान अंसारी को बताया कि निशा ने फोन से उसकी सारी फोटो वीडियो डिलीट कर दी है. इसी बात पर ईशान अंसारी गुस्सा हो गया और निशा के घर पर आकर उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया. जिसके बाद निशा अपनी दो बहनों के साथ शास्त्री पार्क स्थित ईशान अंसारी के घर पहुंची और लड़के की मम्मी शबाना को इसकी शिकायत की. जिसके बाद उसकी मम्मी और ईशान ने निशा और उसकी दोनों बहनों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की और निशा को फिनाइल पिलाने की कोशिश की.


पुलिस कर रही है मामले की जांच
निशा द्वारा शास्त्री पार्क थाने में दर्ज कराई गई f.i.r. में उसने बताया है कि आरोपी ईशान ने बाथरूम से हार्पिक की बोतल ला कर उसके मुंह में उड़ेल दी, तभी उसकी बहन पिंकी ने ईशान के हाथ को धक्का देकर बोतल नीचे गिरा दी. इसके तुरंत बाद उसकी बहन उसे घर से बाहर ले गई और फिर उसे अस्पताल लेकर गई, उसकी बहन ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को इसकी सूचना दी और इस पूरी घटना के बारे में बताया. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर सभी धाराओं को जोड़ते हुए एफ आई आर दर्ज कर ली है. और मामले की जांच कर रही है.


Delhi University Jobs: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, जानें- आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां