Delhi Breaking News Live: दिल्ली MCD चुनाव में AAP-BJP और कांग्रेस में वार-पलटवार, श्रद्धा हत्याकांड का पल-पल का अपडेट लाइव
Delhi Breaking News Live: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं 7 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी यानी नतीजे आएंगे. इस बार दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चुनाव होगा.
LIVE
![Delhi Breaking News Live: दिल्ली MCD चुनाव में AAP-BJP और कांग्रेस में वार-पलटवार, श्रद्धा हत्याकांड का पल-पल का अपडेट लाइव Delhi Breaking News Live: दिल्ली MCD चुनाव में AAP-BJP और कांग्रेस में वार-पलटवार, श्रद्धा हत्याकांड का पल-पल का अपडेट लाइव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/c731ceb3eceb7910f7cd0743b6cf7d601669097828824367_original.jpg)
Background
Delhi Breaking News Live: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) के लिए नामांकन दाखिल करने और वापस लेने की तारीख खत्म हो चुकी है. 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) के लिए 67 उम्मीदवारों ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया. ऐसे में अब कुल 1,349 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग (Delhi State Election Commission) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 55 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है.
इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के छह प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है. नाम वापस लेने वाले 67 उम्मीदवार में से 34 पुरुष थे. बाकी बचे 1,349 उम्मीदवारों में से 709 महिला उम्मीदवार हैं. गौरतलब है कि शनिवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी. आपको बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं 7 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी यानी नतीजे आएंगे. इस बार दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चुनाव होगा. इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में बंटा हुआ था और कुल 272 वार्ड थे, लेकिन नए परिसीमन में वार्ड की संख्या घटाकर 272 से 250 कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली में नर्सरी में एडमिशन के लिए आ गई डेट, जानें- कब से भरे जाएंगे फॉर्म?
बीजेपी ने 9 नेताओं को 6 सालों के लिए किया पार्टी से बाहर
इस बीच दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रही हैं. दूसरी तरफ नेताओं के पार्टी बदलने का दौर भी जारी है. इसके अलावा कुछ नेता पार्टी के खिलाफ बगावती मूड में है, जिस पर कार्रवाई भी हो रही है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में टिकट कटने से बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ बीजेपी ने कड़ी कार्रवाई की है. बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने वाले 9 नेताओं को 6 सालों के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है. पार्टी नेतृत्व के समझाने के बावजूद नामांकन वापस नहीं लेने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
दिल्ली में नर्सरी में एडमिशन के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगा आवेदन
दूसरी तरफ दिल्ली के 1700 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने सोमवार को इस बारे में गाइडलाइंस जारी करते हुए बताया कि 23 दिसंबर तक नर्सरी समेत केजी और क्लास-1 के लिए पैरंट्स अलग-अलग स्कूलों के लिए फॉर्म भर सकेंगे. 28 नवंबर तक सभी स्कूलों को एडमिशन क्राइटेरिया शिक्षा विभाग की वेबसाइट (edudel.nic.in) और स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. सभी स्कूल 20 जनवरी को पहली एडमिशन लिस्ट जारी करेंगे. दूसरी लिस्ट 6 फरवरी को जारी होगी. इसके बाद भी जिन स्कूलों में सीटें खाली रहीं, वे 1 मार्च को तीसरी एडमिशन लिस्ट निकालेंगे. 31 मार्च को एडमिशन का आखिरी दिन होगा. 1 अप्रैल से प्राइवेट स्कूल की क्लासेज शुरू हो जाएंगी.
एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता जरूर देगी बीजेपी और आप को जवाब
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि एक तरफ पीएम मोदी एक मासूम बच्ची से चुनाव प्रचार करवा रहे हैं. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के मंत्री और केजरीवाल के चहेते नाबालिग के बलात्कार के आरोपी से मसाज करवा रहे हैं. हमारे समाज को और कितना प्रदूषित किया जाएगा? नगर निगम चुनाव में दिल्ली की जनता जरूर जवाब देगी.
केजरीवाल का संघी चेहरा आया सामने, मुसलमानों सोचने का समय: AIMIM
एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने सीएम अरविंद केजरवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जहांगीपुरी में जब बीजेपी मुसलामानों के घरों पर बोलडोजर चला रही थी, तब केजरीवाल बीजेपी के साथ हो दिल्ली के मुस्लिमों को बांग्लादेशी बता रहे थे और मुस्लिम नौजवानों पर यूएपीए की मंजूरी दी. केजरीवाल का संघी चेहरा सामने आ चूका है. मुसलमानों सोचने का समय है.
केजरीवाल सरकार फर्जी एकाउंट्स बनाकर बिजली सब्सिडी में कर रही घोटाला: कांग्रेस
कांग्रेस ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार करीब एक-तिहाई फर्जी एकाउंट्स बनाकर बिजली सब्सिडी में करोड़ों का घोटाला कर रही है.
सबसे बड़ा रुपैया, आप ने इसे ध्येय वाक्य बना लिया: सतीश उपाध्याय
बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'सबसे बड़ा रुपैया, आम आदमी पार्टी ने इसे अपना ध्येय वाक्य बना लिया है, इनकी प्रवृति ही पैसे लूटने की है और प्रवृति कभी बदलती नहीं."
विधायक की पिटाई मामले में एफआईआर दर्ज
दिल्ली पुलिस ने मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव की पिटाई के मामले में FIR दर्ज की है. इस मामले में क्रास एफआईआर भी दर्ज हुई है. विधायक गुलाब सिंह ने तो एफआईआर दर्ज कराई ही है. वहीं एक महिला की शिकायत पर भी गुलाब सिंह यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा था, जिसमें गुलाब सिंह यादव के साथ कुछ लोग मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)