Delhi News HIghlights: दिल्ली और हरियाणा में खत्म हुआ चुनाव प्रचार, 25 मई को वोटिंग का इंतजार
Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की 7 और हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है. इन सीटों पर अब 25 मई को वोटिंग होगी.
LIVE
Background
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों जहां जनसभाओं और रोड शो के जरिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की ओर से स्वाति मालीवाल केस में सीएम केजरीवाल के माता-पिता से गुरुवार को पूछताछ का दावा किया जा रहा था. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस, स्वाति मालीवाल केस में सीएम केजरीवाल के माता-पिता से आज पूछताछ नहीं करेगी.
सीएम केजरीवाल के माता-पिता की तरफ से दिल्ली पुलिस को पूछताछ के लिए 23 मई यानि आज का समय दिया गया था. दिल्ली पुलिस की टीम सुबह साढ़े 11 बजे पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचने वाली थी.
आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल के परिवार को लेकर बीजेपी को घेरा जा रहा है. मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी रोजाना नया षड्यंत्र कर रही है. पहले स्वाति मालीवाल का मामला लेकर आए. फिर विदेश फंडिंग और वो नहीं चला तो अब पानी रोकने की कोशिश की जा रही है. अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ को मंत्री आतिशी ने बीजेपी की सबसे घटिया और नीच चाल बताया.
दूसरी तरफ गुरुवार को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन है. इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोकने वाली हैं. वोटिंग से 36 घंटे पहले आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी कोई जनसभाएं या रोड शो नहीं कर सकेंगे. न ही किसी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकेंगे. बस घर-घर जाकर मतदाताओं से वोटिंग की अपील कर सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 162 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली में 1 करोड़ 52 लाख से ज्यादा मतदाता हैं, जिसमें 82 लाख पुरुष और 70 लाख के करीब महिला मतदाता शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली में 25 मई को वोटिंग होनी है, जिससे पहले आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी हैं.
यह भी पढ़ें: क्या चुनावी राजनीति में कदम रखेंगीं सुनीता केजरीवाल? CM अरविंद केजरीवाल ने खुद साफ किया रुख
Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है. यहां की सभी सात सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों पर लगातार दो बार से बीजेपी जीत दर्ज कर रही है. इसबार उसका मुकाबला कांग्रेस और आप गठबंधन से है. आप चार और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
परेशान करना बंद कर दें- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे अभी तक झुकाने और तोड़ने की कई कोशिश की, लेकिन मैं नहीं झुका, लेकिन आज तो आपने सभी हदें पार कर दी. आज आपने मेरे मां बाप को परेशान किया. मोदी जी आपकी लड़ाई मुझसे है आप मेरे मां-बाप को परेशान करना बंद कर दें.
Arvind Kejriwal News: सीएम केजरीवाल का पीएम मोदी पर निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री, आपकी लड़ाई मुझसे है. कृपया मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित मत कीजिए.
प्रधानमंत्री जी, आपकी लड़ाई मुझसे है। कृपया मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित मत कीजिए। https://t.co/JnYHhgV1Gr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2024
चीन हमारे देश पर आक्रमण कर रहा है- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि चीन हमारे देश पर आक्रमण कर रहा है, हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है. हमें आंखें दिखा रहा है लेकिन मोदी सरकार इसको स्वीकार नहीं कर रही है और चीन के साथ व्यापार बढ़ाती जा रही है. नरेंद्र मोदी और बीजेपी आम आदमी पार्टी की ग्रोथ से घबरा रही है. हमारे ऊपर लगातार फर्जी मुकदमे किए जा रहे हैं, लेकिन हम सच्चाई के साथ खड़े हैं और लड़ रहे हैं. INDIA गठबंधन इस चुनावों में 300 से ज्यादा सीटें जीत रहा है और 4 जून को बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है.
मैं माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं- सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं. कल पुलिस ने फोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था. लेकिन, वो आएंगे या नहीं- इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी.