(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: देश की सड़कों पर अब दौड़ेगी लंदन ब्लैक कैब, ब्रिटिश उच्चायोग में इलेक्ट्रिक शटल की गई प्रदर्शित
Black Cab London: लंदन की प्रतिष्ठित ब्लैक कैब अब भारत में दौड़ेगी. यह इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में यहां चलाई जाएगी. ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा आयोजित महारानी के जन्मदिन समारोह में शटल प्रदर्शित की गई.
London Black Cab Is Now In India: लग्जरी का शौक रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल अब लोग भारत (India) में भी, प्रतिष्ठित लंदन ब्लैक कैब (London Black Cab) की सवारी कर सकते हैं, हालांकि यह सेवा इलेक्ट्रिक अवतार में उपलब्ध होगी. बता दें कि लंदन इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी (LEVC) ने इस साल की शुरुआत में TX इलेक्ट्रिक शटल को 80 लाख से 1 करोड़ रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा था. अब तक इन प्रतिष्ठित वाहनों की 8-10 युनिट कंपनी बेच भी चुकी है.
इंग्लैंड में मुख्यालय वाली यह कंपनी, जो एक ई-वाहन निर्माता के रूप में विकसित हुई है, 1908 में शुरू हुई थी, जिस वर्ष इसने ट्रेडमार्क शटल बनाना शुरू किया था. इसके कुछ कलपुर्जों को भारत में बनाने की बात चल रही है ताकि वाहन की कीमतों में गिरावट आ सके. कारों को वर्तमान में एक भारतीय फर्म द्वारा पूरी तरह से निर्मित इकाइयों (सीबीयू) के रूप में घरेलू बाजार में आयात किया जा रहा है.
महारानी के जन्मदिवस कार्यक्रम में प्रदर्शित की गई कैब
कंपनी की लंदन ब्लैक कैब, जो पहले जीवाश्म ईंधन से चलती थी, अब TX इलेक्ट्रिक टैक्सी हैं. ई-टैक्सी और कार दोनों संस्करण मूल बैक कैब की तुलना में अधिक लंबे और बड़े हैं. बुधवार रात दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा आयोजित महारानी के जन्मदिन समारोह में TX इलेक्ट्रिक शटल प्रदर्शित की गई.
यह भी पढ़ें-