Delhi Murder Case: दिल्ली में रोडरेज के दौरान चाकू से हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रोडरेज की घटना में एक की मौत हो गयी और दूसरा युवक घायल हो गया. हर्ष विहार इलाके में दो सगे भाई दशहरा मेला देखने आये थे. रफ्तार में बाइक नहीं चलाने की नसीहत पर हमलावरों ने दोनों भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया. घटना में अंकुर नाम के युवक की मौत हो गयी और हिमांशु घायल हो गया.
हैरानी की बात है कि मौके पर मौजूद भीड़ तमाशबीन बनी रही. हमलावर चाकू से गोदते रहे. भीड़ में से आगे बढ़ने की किसी को हिम्मत नहीं हुई. घायल हिमांशु ने अंकुर को ई-रिक्शा की मदद से अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया. इलाज के बाद हिमांशु को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. रविवार को अंकुर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.
रोडवेज में दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत
अंकुर का परिवार शामली जिले के डिंडू खेड़ा का रहने वाला है. परिवार में पिता कृष्ण पाल, मां सुनीता, एक बहन और भाई हिमांशु है. अंकुर परिवार के साथ प्रताप नगर के बी-ब्लॉक में रहता था. शनिवार की शाम अंकुर और हिमांशु दशहरा मेला देखने के लिए घर से निकले थे. सबोली मुख्य मार्ग के पास तीन युवक भीड़ में तेजी से बाइक चलाने लगे. दोनों भाई भी बाइक पर सवार थे. उन्होंने तीनों को ध्यान से बाइक चलाने की नसीहत दी. नसीहत बाइक पर सवार तीन युवकों को नागवार गुजरी. गुस्से में उन्होंने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. अंकुर की छाती, पेट और जांघ पर चाकू के निशान पाये गये हैं.
ये भी पढ़ें-
मालवीय नगर की पार्षद सरिता फोगाट की 'घर वापसी', BJP छोड़ फिर थामा AAP का दामन