Delhi Budget 2022-23: दिल्ली सरकार (Delhi Government) के वित्त वर्ष 2022-23 के बजट (Budget) के लिए लोगों ने 5,500 सुझाव दिए हैं जिनमें छोटे कारोबारियों (small businessmen) के लिए निवेशक-उद्यमी कार्यक्रम (Investor-Entrepreneur Program) शुरू करने से लेकर राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में ई-बाइक (e-bike) को प्रोत्साहित करने तक सुझाव शामिल हैं. दिल्ली सरकार ने अपने 'स्वराज बजट' (Swaraj Budget) के लिए लोगों से सुझाव (suggestion) आमंत्रित किए थे और सुझाव देने के आखिरी दिन मंगलवार तक उसे 5,500 सुझाव मिले हैं.


शिक्षा व्यवस्था को लेकर खुश है दिल्ली के लोग
अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली वासी, आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में शिक्षा प्रणाली में हुए विकास से प्रभावित हैं और वे इसी तरह की सुविधा वयस्कों के लिए भी चाहते हैं. दिल्ली सरकार स्कूलों के लिए अवसंरचना का विकास करने के साथ तरह-तरह के पाठ्यक्रम ला रही है और वयस्क भी इससे लाभान्वित हो सकते हैं. उन्होंने विकास और प्रगति को जीवन पर्यंत सीखने की वकालत की और कहा कि वयस्कों के लिए संध्या कक्षाएं इन स्कूलों में चलाई जा सकती है.''


मोहल्ला क्लीनिक के तर्ज पर बने मोहल्ला पुस्तकालय
शहर के एक पत्रकार ने 'मोहल्ला क्लीनिक' (Mohalla Clinic) की तर्ज पर 'मोहल्ला पुस्तकालय' (Mohalla Library) बनाने का सुझाव दिया है. एक अन्य निवासी ने 'बिजनेस ब्लास्टर' (business blaster) की तर्ज पर छोटे कारोबारियों के लिए उद्यमी-निवेश संगोष्ठी व कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया है. एक शहर ने माल ढुलाई और कुरियर के लिए अनिवार्य इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) की नीति बनाने की मांग की है.


यह भी पढ़ें-


Delhi: करोलबाग में 9 एकड़ में बनेगा Waste-to-art Park, दुनिया की ऐतिहासिक इमारतों के नमूने स्क्रैप से बनेंगे


Delhi University Reopen: करीब दो साल बाद छात्रों से गुलजार दिखा Delhi University का कैंपस, स्टूडेंट्स बोले- ऑनलाइन से ऑफलाइन क्लास बेहतर