Delhi Budget 2022: मनीष सिसोदिया ने पेश किया 'रोजगार बजट', CM केजरीवाल ने कहा- हर वर्ग का रखा ख्याल
Delhi Budget 2022: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के लिए 'रोजगार बजट' पेश किया. इस बजट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी.
Delhi Budget 2022: दिल्ली विधानसभा में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 का 75800 करोड़ का बजट पेश किया गया है. इस बार का दिल्ली का बजट साल 2013-14 के बजट के मुकाबले ढाई गुना है. दिल्ली के रोजगार बजट को पेश करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को बधाई दी है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- "उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के लिए “रोजगार बजट” पेश करने पर बहुत-बहुत बधाई. ये बजट युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार तैयार करेगा और इस बजट में दिल्ली के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. "
इसकी प्रतिक्रिया में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा- "बहुत बहुत धन्यवाद सर! आपके मार्गदर्शन में दिल्ली के युवाओं के लिए 20 लाख से ज्यादा रोजगार के इस सपने को कड़ी मेहनत से साकार करेंगे."
Delhi Budget 2022: इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी में दिल्ली में इजाफा, 10 प्रतिशत हुई बिक्री
पांच साल में 20 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट का नाम 'रोजगार बजट' रखा है. इस बजट को पेश करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा रोजगार बजट में हम जो प्रयास करने जा रहे हैं उससे अगले पांच साल में 20 लाख रोजगार पैदा होंगे. वित्त मंत्री ने कहा अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में सदन में पेश किए गए पिछले सात बजटों के दौरान दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों और संस्थानों में 1,78,000 से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है.
दिल्ली में हर साल दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित होगा. जिसमें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिष्ठित बाजारों को ट्रांसफॉर्म करेंगे. 5 साल में 1.5 लाख नए रोजगार पैदा होंगे और इससे पर्यटकों की संख्या में 4 लाख की वृद्धि होगी.