Delhi Budget News: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू होगा. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है. बताया गया कि दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री 26 मार्च को बजट पेश करेंगे.


बीते महीने दिल्ली के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली सरकार के 2022-23 के वार्षिक बजट में शहर की आर्थिक प्रगति और रोजगार के अवसर पैदा करने का रोडमैप होगा. 


दिल्ली सरकार ने मांगा था फीडबैक
बता दें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने   बजट तैयार करने के लिए लोगों से फीडबैक मांगा था.


इसके तहत दिल्ली सरकार को 5000 से अधिक सुझाव मिले जिसमें नया विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाना, दिल्ली को एक आईटी हब के रूप में विकसित करना, नए अकुशल श्रमिकों के कौशल को बढ़ाने की सलाह शामिल थी.


दिल्ली की इकॉनमी पर वित्त मंत्री ने कही थी यह बात
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने कहा था, "दिल्ली की अर्थव्यवस्था नोटबंदी और COVID-19 महामारी के कारण धीमी हो गई है. लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण कारोबार ठप हो गया है."


दिल्ली के वित्त मंत्री ने कहा था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लोगों से फीडबैक मांगा गया था क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मानना है कि व्यवसायियों और उद्योगपतियों को इस बात की बेहतर समझ है कि व्यापार और औद्योगिक क्षेत्र को कैसे आगे बढ़ाया जाए.


यह भी पढ़ें:


Delhi Corona Update: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 104 नए मामले, 120 मरीज हुए ठीक और 1 की हुई मौत


Delhi News: राघव चड्ढा की जगह सौरभ भारद्वाज होंगे दिल्ली जल बोर्ड के नए उपाध्यक्ष, दिल्ली सरकार ने किया एलान