Delhi Budget News: दिल्ली विधानसभा में शनिवार को मौजूदा वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया जाएगा. केंद्र शासित प्रदेश के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) राज्य का बजट पेश करेंगे. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बताया था कि इस बजट के लिए लोगों की राय ली गई है. सरकार ने कहा था कि लोगों की सलाह को इस बजट में शामिल किया गया है. माना जा रहा है कि इस बजट में सरकार कुछ बड़े एलान कर सकती है. इसके साथ ही कई फ्री योजनाओं जैसे महिलाओं के लिए बस सेवा, फ्री बिजली, पानी की सुविधाएं भी बदस्तूर जारी रहेंगी.
बीते साल दिल्ली सरकार ने 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. माना जा रहा है कि इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण पर खास जोर होगा. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सरकार की कमाई पर असर पड़ने के बावजूद माना जा रहा है कि राज्य सरकार शिक्षा बजट में अच्छी बढ़ोतरी कर सकती है.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण चर्चा में स्वास्थ्य सेक्टर में भी दिल्ली सरकार बड़े एलान कर सकती है. इसके अलावा प्रदूषण के मुद्दे पर भी अहम फैसले किये जा सकते हैं.
दिल्ली सरकार ने पेश किया आउटकम बजट
इससे पहले शुक्रवार को मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में वर्ष 2021-22 के लिए ‘आउटकम बजट’ की स्टेटस रिपोर्ट पेश की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का परिणाम बजट पहली बार लाया गया है जिसमें सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की पूरी जानकारी दी जाती है.
स्टेटस रिपोर्ट पेश करते हुए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने विद्यालयों में 13,181 कक्षाओं का निर्माण करवाया है और सरकारी स्कूलों में पंजीकृत छात्रों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 18 लाख हो गई है. उन्होंने कहा, ‘‘31 उत्कृष्ट स्कूलों में 4,800 सीट के लिए करीब 80,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लागू किया गया है वहीं निजी स्कूलों में इसे अगले वर्ष से लागू किया जाएगा.’’
यह भी पढ़ें:
Delhi News: प्रति व्यक्ति आय के मामले में दिल्ली देश में तीसरे स्थान पर, जाने पहले नंबर पर कौन?
Delhi Flight: 27 मार्च को फिर से शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट, कोविड नियम रहेंगे जारी