Delhi Budget 2022: दिल्ली के लोकल बाजारों को बनाया जाएगा हाईटेक और एडवांस, ये है पूरा प्लान
Delhi News: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के बाजारों को विकसित करने के लिए रेनोवेशन और इनोवेशन पर जोर दिया. फिलाहल इसके तहत 5 बाजारों को विकसित करने के लिए बजट से सौ करोड़ आवंटित किया जाएगा.
Delhi Budget 2022: दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने साल 2022-23 का बजट (Budget) पेश करते हुए, दिल्ली के बाजारों के रेनोवेशन और इनोवेशन (Renovation and Innovation) की बात पर जोर दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि, "दिल्ली के फेमस रिटेल मार्केट (Retail Market) में रिनोवेशन और इनोवेशन का काम किया जाएगा, सरकार शॉपिंग फेस्टिवल आयोजित करेगी, होलसेल मार्किट को बढ़ाने के लिए दिल्ली होलसेल फेस्टिवल (Delhi Wholesale Festival) आयोजित होंगे." उन्होंने आगे कहा कि, "दिल्ली बाजार पोर्टल (Delhi Bazar Portal) की शुरुआत की जाएगी, जिससे व्यापारियों को सीधा उनका ग्राहक मिले."
दिल्ली का माल मतलब भरोसे का माल
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, "आधुनिक शॉपिंग मॉल के युग में भी दिल्ली के परंपरागत बाजारों में लोगो का भरोसा आज भी कायम है, कहते हैं दिल्ली का माल मतलब भरोसे का माल." उन्होंने बाजारों के विकास को लेकर कहा कि, "बाजारों को मॉडर्न फैसिलिटी से रीडिवेलप किया जायेगा, सरकार मार्किट एसोसिएशन से मिलकर बाजारों का पुनर्विकास करेगी और इन्हें पर्यटक स्थल जैसा बनाया जाएगा. फिलहाल इसकी शुरुआत दिल्ली के 5 बाजारों से को जाएगी, जिसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए है. इन 5 बाजारों से 5 साल में कम से कम डेढ़ लाख नौकरियां पैदा होंगी."
4 से 6 हफ्ते का होगा शॉपिंग फेस्टिवल
बाजारों में खरीद बढ़ाने को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि, "हर साल दिल्ली में 4 से 6 हफ्ते के लिए दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन होगा, इसके जरिए दिल्ली में 4 लाख से अधिक घरेलू पर्यटक आयेंगे. जिससे होटल, रेस्टोरेंट के कारोबार में भी वृद्धि होगी. इस फेस्टिवल के 3 मुख्य आकर्षण होंगे- शॉपिंग, फूड और एंटरटेनमेंट. इसके जरिए 12 लाख लोगों के जीवन पर असर पड़ेगा और अर्थव्यवस्था 12 फीसद बेहतर होने की उम्मीद है.
दिल्ली के बाजार का होगा पोर्टल
दिल्ली में बाजारों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली बाजार नाम से पोर्टल बना जाएगा. इस पर ऑनलाइन खरीददारी की सुविधा भी उपलब्ध होगी. जिसमें "GO Local" नाम से घरेलू उत्पादों को प्रोमोट किया जायेगा, इसके साथ ही लोग बाजारों का वर्चुअल टूर भी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)