(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Budget 2022: दिल्ली में अब बेघर बच्चों की ऐसे बदलेगी जिंदगी, केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Delhi: दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा में सुधार को लेकर हर प्रयास जारी है. अब सरकार ने 2022-23 के बजट में एक बड़ी कदम उठाया है. इस बजट में सबसे ज्यादा 16,278 करोड़ का बजट शिक्षा के लिए आवंटित किया गया है.
Delhi News: दिल्ली (Delhi) सरकार द्वारा शिक्षा में सुधार को लेकर हर प्रयास जारी है. अब सरकार ने बजट 2022-23 (Budget 2022) में एक बड़ी कदम उठाया है. इस बजट में सबसे ज्यादा 16,278 करोड़ का बजट शिक्षा के लिए आवंटित किया गया है. इसमें सरकार ने बेघर (Homeless) बच्चों को बोर्डिंग स्कूल (Boarding school) की सुविधा देने का फैसला किया है. जिसकी जानकारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी है.
किनके लिए होगी सुविधा
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य बेघर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का है. इसके लिए बोर्डिंग स्कूल और स्कूल में एक विज्ञान संग्रहालय की व्यवस्था की जाएगी. वहीं बोर्डिंग स्कूल के लिए दस करोड़ की राशि दी गई है. इस बोर्डिंग स्कूल की सुविधा सड़क के किनारे, फुटपाथ, फ्लाईओवर, सीढ़ियों के नीचे, खुले पूजा स्थलों, मंडपों और रेलवे प्लेटफार्मों पर रहने वाले बच्चों के लिए होगी. डिप्टी सीएम ने कहा, "हम इस साल एक स्कूल विज्ञान संग्रहालय, कक्षा डिजिटलीकरण, 100 स्कूलों में मोंटेसरी प्रयोगशाला और शिक्षक विश्वविद्यालय खास पहल करने जा रहे हैं. बच्चों ने कोविड महामारी के बाद भी सीबीएसई की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया था."
क्या बोले डिप्टी सीएम
मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम क्वालिटी शिक्षा के लिए नए मानक तय कर रहे हैं. इसके लिए दिल्ली स्कूल बोर्ड का गठन किया गया है. इसके अलावा भोजन और घर जैसी बुनियादी सुविधाएं होने पर क्वालिटी एजुकेशन लेना आसान हो जाएगा. बेघर बच्चों के लिए बोर्डिंग स्कूल आधुनिक सुविधा के साथ खोले जाएंगे. जिससे उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सके. जिससे उन्हें बेहतरीन नागरिक बनाया जा सके."
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: होटल में पंखे से लटकता मिला दिल्ली के कारोबारी का शव, सामने आई ये बात