Delhi Budget 2022 Announcement: दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए दिल्ली में स्टार्टअप (Startup) को बढ़ावा देने की बात कही, इसके लिए सरकार बजट में 50 करोड़ रुपए स्टार्टअप की नई पॉलिसी पर खर्च करेगी. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि सरकार लगातार दिल्ली में स्टार्टअप को बढ़ाने की ओर जोर दे रही है, यही वजह है की केंद्र सरकार ने भी इस बात को माना है की दिल्ली (Delhi) ना सिर्फ देश की राजधानी है बल्कि ये स्टार्टअप करने वालों की भी राजधानी है, यहां देश में सबसे ज्यादा स्टार्टअप दर्ज हुए हैं और अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) इसको और प्रोग्रेसिव बनाएगी. जिसके लिए सरकार ने एक पॉलिसी भी तैयार की है जिससे जो युवा अपना काम शुरू करना चाहता हैं उनको मदद मिलेगी.
स्टार्टअप के लिए मदद करेगी सरकार
मनीष सिसोदिया ने बताया की देश में जब भी कोई युवा अपना स्टार्टअप करता है तो वो अपना मूल काम छोड़कर टैक्स सिस्टम, पेटेंट, एनफोर्समेंट, जीएसटी इन्ही सब में उलझा रह जाता है और इसमें वो अपना 90 फीसदी समय लगा देता है और अपने आइडिया पर सिर्फ 10 फीसदी समय दे पाता है. लेकिन, दिल्ली सरकार की नई स्टार्टअप पॉलिसी के जरिए सरकार लोगों को मौका देगी की वो अपना 100 फीसदी समय अपने स्टार्टअप में लगाएं और जो बाकी 90 फीसदी काम है वो दिल्ली सरकार संभाल लेगी.
खत्म होगी फाइनेंसर की समस्या
स्टार्टअप के लिए सबसे मुश्किल है फाइनेंसर ढूंढना, इस समस्या का समाधान भी अब सरकार ही करेगी, मनीष सिसोदिया ने बताया की स्टार्टअप करने वालों के लिए मार्केटिंग, मेंटरिंग, इन्वेस्टमेंट के लिए सरकार सम्मेलन आयोजित करेगी और इनके फाइनेंस के लिए बैंक से टाई अप भी सरकार ही करवाएगी. जिससे देश की राजधानी का युवा नौकरी लेने वाले की जगह नौकरी बनाने वाला बने और लोगों के बीच रोजगार नहीं होने की समस्या खत्म हो सके.
ये भी पढ़ें:
Delhi Budget 2022: मनीष सिसोदिया ने पेश किया 'रोजगार बजट', CM केजरीवाल ने कहा- हर वर्ग का रखा ख्याल
Delhi Budget 2022: इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी में दिल्ली में इजाफा, 10 प्रतिशत हुई बिक्री