DelhI Budget 2022-23: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने  शनिवार को दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते हुए बड़ा एलान किया है. मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों के लिए अगले पांच साल में 20 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बार का बजट रोजगार बढ़ाने के लिए हैं, दिल्ली सरकार रोजगार के नए अवसर देगी. दिल्ली की अर्थव्यवस्था वापस पटरी पर लौट रही है.


दिल्ली रोजगार बजट को पेश करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा आज मैं अगले वित्त वर्ष के लिए रोजगार बजट पेश कर रहा हूं. इस बजट के माध्यम से हमारा लक्ष्य आर्थिक विकास के इंजन को फिर से शुरू करना है. दिल्ली में अब लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटते, अब सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी आम लोगों के घरों के चक्कर काटते हैं. ये है दिल्ली में आम आदमी पार्टी का बदलाव!


दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए एक होलसेल का मार्केट बनाएंगे. दिल्ली के होलसेल मार्केट को बढ़ाएगी और होलसेल व्यापारियों के साथ बात करके प्रमोट करेगी. चीन के सामान के आगे दिल्ली का सामान भरोसा जीतेगा. स्थानीय बाजारों के लिए दिल्ली ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करेंगे जो 24 घंटों सातों दिन काम करेगा. आने वाले 5 सालों में दिल्ली में कामकाजी आबादी को 33 फीसदी से बढ़ाकर 45 फीसदी किया जाएगा.


प्राइवेट फर्म ने सरकारी अधिकारियों की संपत्ति खाली कराने के लिए भेजे बाउंसर, SC ने जताई हैरानी


दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. इसमें से दिल्ली नगर निकायों को 6,154 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे. दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को बिजनेस आइडिया पर काम करना सिखाएंगे जिससे बच्चा आगे चलकर नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनें.