Delhi Budget: 6 प्वाइंट एक्शन प्लान से साफ होगी यमुना, CM केजरीवाल बोले- '2025 के चुनाव से पहले लगाऊंगा डुबकी'
Delhi Budget 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी कॉलोनियों को सीवेज से जोड़ा जाएगा और यमुना नदी की सफाई के लिए सीवेज शोधन संयंत्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी.
![Delhi Budget: 6 प्वाइंट एक्शन प्लान से साफ होगी यमुना, CM केजरीवाल बोले- '2025 के चुनाव से पहले लगाऊंगा डुबकी' Delhi Budget 2023 CM Arvind Kejriwal Reaction On Yamuna Cleanliness Said I will take dip in river before assembly elections 2025 Delhi Budget: 6 प्वाइंट एक्शन प्लान से साफ होगी यमुना, CM केजरीवाल बोले- '2025 के चुनाव से पहले लगाऊंगा डुबकी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/35be0501b4a4c2d8d276b89f6106bf961679489769917367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Arvind Kejriwal On Yamuna River: दिल्ली का बजट (Delhi Budget) बुधवार को विधानसभा में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने पेश किया. दिल्ली का बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा यमुना नदी की सफाई को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई के लिए 6 सूत्रीय कार्ययोजना बनाई गई है. सरकार इस योजना पर काम करेगी. सभी कॉलोनियों को सीवेज से जोड़ा जाएगा और यमुना नदी की सफाई के लिए सीवेज शोधन संयंत्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि 2025 के अगले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) से पहले मैं आपके साथ यमुना में डुबकी लगाऊंगा.
इसक अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगले दो सालों में तीनों लैंडफिल स्थलों से कचरा साफ कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लैंडफिल की सफाई के लिए दिल्ली नगर निगम को 850 करोड़ रुपये का कर्ज देने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि एमसीडी के साथ काम करते हुए तीनों लैंडफिल साइट्स को दो साल के भीतर गिरा दिया जाएगा. ओखला लैंडफिल साइट दिसंबर 2023 तक, भलसुआ लैंडफिल साइट मार्च 2024 तक और गाजीपुर लैंडफिल साइट दिसंबर 2024 तक हटा दी जाएगी.
कैलाश गहलोत ने पेश किया 78,800 करोड़ रुपये का बजट
इससे पहले दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि कचरे के तीन पहाड़ों को हटाने के लिए दिल्ली नगर निगम को हरसंभव मदद दी जाएगी. सभी कॉलोनियों को नालों से जोड़ा जाएगा और यमुना नदी की सफाई के लिए दूषित जल शोधन संयंत्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. बता दें कि दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में साल 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इससे पहले पिछले साल केजरीवाल सरकार ने 75,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.
ये भी पढ़ें- Delhi Budget 2023: दिल्ली सरकार के बजट पर BJP की प्रतिक्रिया, कहा- 'वित्त मंत्री ने सीरियल की तरह पढ़ा लेकिन...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)