Delhi Budget 2023: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को साल 2023-24 का बजट विधानसभा में पेश कर दिया है. बजट में वित्त मंत्री ने वैसे तो कई ऐलान किए हैं, लेकिन आम लोगों के लिहाज से सबसे ज्यादा अहम बस सेवा को दिल्ली की गलियों तक पहुंचाने की है. इस योजना के तहत वित्त मंत्री गहलोत ने दिल्ली बहुत जल्द लास्ट माइल कनेक्टिविटी सेवा शुरू करने की घोषणा की है.
उन्होंने विधानसभा में लास्ट माइल कनेक्टिविटी सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर शेयरिंग की सुविधा शुरू कर रही है. लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए डेढ़ हजार ई-स्कूटर को तैनात किया जाएगा. इस घोषणा के साथ ही दिल्ली के बजट में इस बार परिवहन सेवा के विस्तार पर सबसे ज्यादा जोर दिया है. उन्होंने कहा कि इन छोटी बसों को दिल्ली की संकरी गलियों में भी चलाया जा सकेगा. लोगों को उनकी कालोनी के बाहर सार्वजनिक परिवहन सेवा मिल सकेगी. ये सभी ई-बसें होंगी. इस योजना पर अमल से दिल्ली में प्रदूषण में भी कमी आएगी.
महिलाओं के लिए DTC में मुफ्त बस यात्रा जारी रखने का ऐलान
बस सेवा के विस्तार के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं ने साढ़े तीन साल में 100 करोड़ से ज्यादा बार मुफ्त में यात्रा की है. महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना आगामी वित्त वर्ष में भी जारी रखने का ऐलान किया. डीटीसी बेड़े में इस समय 34 महिला बस चालक हैं. किसी भी स्टेट ट्रांसपोर्ट में महिला चालकों की इतनी संख्या नहीं है.
दिल्ली में 100 और महिला क्लीनिक खोले जाएंगे
इसके अलावा मोहल्ला क्लीनिक और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर कैलाश गहलोत ने कहा कि .स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 9,742 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. दिल्ली में 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक और खोले जाएंगे. मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली के प्राइमरी हेल्थ सिस्टम की रीढ़ हैं. मोहल्ला क्लीनिक में सालाना ढाई करोड़ लोगों के इलाज के लिए आने का भी उन्होंने दावा किया है. .मेट्रो स्टेशनों पर भी मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना है. वर्तमान में दिल्ली में चार महिला मोहल्ला क्लीनिक हैं. इसके अलावा दिल्ली में अब 450 टेस्ट फ्री किए जाएंगे. नौ नए सरकारी अस्पतालों का तेजी से निर्माण होगा. इनमें से चार की शुरुआत इस वित्त वर्ष में हो जाएगी. दिल्ली में अब हेल्थ कार्ड इश्यू किया जा रहा है, जिनके जरिए किसी भी अस्पताल में इलाज कराया जा सकेगा. सरकारी अस्पताल में वेटिंग होने पर दिल्ली वाले प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करा सकते हैं.