Delhi Budget 2023 Live: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली का बजट पेश किया, इस बजट (Budget) में इस बार स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,742 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, वित्त मंत्री ने कहा कि यह राशि पिछले साल के मुकाबले थोड़ी कम है. बजट पेश करते हुए गहलोत ने बताया कि इस साल आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों में नि:शुल्क जांच की संख्या 256 से बढ़ाकर 450 की जाएगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिस पर केजरीवाल सरकार ने ध्यान दिया है. पिछले साल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,769 करोड़ रुपए आवंटित किये गए थे.
'दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक शहर के अच्छे स्वास्थ्य की रीढ़'
वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 515 आम आदमी मोहल्ली क्लीनिक, चार महिला मोहल्ला क्लीनिक, 174 एलोपैथिक डिस्पैंसरी, 60 प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र (PUHCs), 30 पॉलीक्लीनिक, 39 मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल हैं जो स्वास्थ्य क्षेत्र में शहर के अच्छे स्वास्थ्य की रीढ़ बन चुके हैं.
'बजट में 100 नए महिला क्लीनिक खोलने का प्रस्ताव'
कैलाश गहलोत ने कहा कि बजट में 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना का भी प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि शहर में 9 नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं और उनमें से 4 इस साल चालू हो जाएंगे.
'एंबुलेंस बेड़े का किया जाएगा विस्तार'
उन्होंने कहा कि अब तक 15 अस्पतालों का विस्तार और पुनर्निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा शहर के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 14,000 से बढ़ाकर 30,000 की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में एम्बुलेंस के बेड़े को 250 से बढ़ाकर 395 कर दिया गया है, इस साल इसमें 38 एंबुलेंस और जोड़ी जाएंगी.
'2025 तक 25% बिजली की मांग सौर ऊर्जा से पूरी करने की योजना'
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए, ‘आप’ सरकार ने 2025 तक राष्ट्रीय राजधानी की 25% वार्षिक बिजली की मांग को सौर ऊर्जा से पूरा करने की योजना बनाई है.
यह भी पढ़ें: Delhi Budget 2023: प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार का प्लान, हर जिले में बनेंगे रीयल-टाइम पॉल्यूशन डाटा लैब