Delhi Budget 2023 Highlights: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने आज यानी 22 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. पिछले साल जहां केजरीवाल सरकार ने 75,800 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया था तो वहीं इस बार यह बजट 3000 करोड़ रुपए बढ़कर 78,800 करोड़ रुपए हो गया है. इस बार के बजट में दिल्ली सरकार ने अपनी पुरानी योजनाओं को जारी रखते हुए कई नई योजनाओं की घोषणा की है.
जानिए दिल्ली बजट 2023 की 10 अहम बातें
1. केजरीवाल सरकार ने इस बार के बजट में विशेष रूप से दिल्ली को साफ, सुंदर और आधुनिक बनाने पर जोर दिया है. इसलिए सरकार इस पर करीब 22,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
2. केजरीवाल सरकार ने बजट में गाजीपुर, भलस्वा और ओखला तीनों कूड़े के पहाड़ को लगभग 2 साल में हटाए जाने का एलान किया है.दिल्ली सरकार कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए नगर निगम को 850 करोड़ रुपए का लोन देगी.
3. 26 नए फ्लाईओवर, अंडर पास और पुल बनाए जाने की योजना है. इसमें बारापुला फेज 3 फ्लाईओवर, पंजाबी बाग से राजा गार्डन और नजफगढ़ फिरनी एलिवेटेड रोड शामिल हैं. फ्लाईओवर और पुल के निर्माण के लिए कुल 3126 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
4. तीन अनोखे डबल डेकर की योजना जिसमें ऊपर मेट्रो चलेगी और नीचे गाड़ियां चलेंगी. इसके लिए 320 करोड़ रुपए अलग से आवंटित किए गए हैं.
5. 2023 के अंत तक दिल्ली मेंज 1600 और इलेक्ट्रिक बसे आएंगी. दिल्ली में पहली बार इलेक्ट्रिक हीटर बस इस इलेक्ट्रिक फीडर बसें मोहल्ला बस के नाम से चलाई जाएगी. अगले 12 साल में इलेक्ट्रिक बसों पर इलेक्ट्रिक बसों पर 28,556 करोड रुपए खर्च होंगे जबकि इस साल बस सेवा के लिए 3500 करोड़ का प्रावधान रखा है.
6. 57 बस डिपो इलेक्ट्रिफाई किए जाएंगे इस पर 1500 करोड़ रुपए का खर्च होगा. सराय काले खां और आनंद विहार अंतराज्यीय बस अड्डे को PPP प्लान के तहत, DMRC इनका रिडेवलपमेंट करेगी.
7. दिल्ली के बजट में जल आपूर्ति और स्वच्छता के लिए 6343 करोड़ आवंटित किए जाएंगे. वहीं समाज कल्याण, महिला और बाल विभाग, SC/ST/OBC कल्याण विभाग के लिए कुल 4744 करोड़ का प्रस्ताव है.
8. यमुना को साफ करने के लिए STP और CEDSTP का अपग्रेडेशन किया जाएगा, दिल्ली में हर घर को सीवेज से जोड़ा जाएगा.सीवर नेटवर्क की डिसिल्टिंग की जाएगी.
9. बजट में शिक्षा के लिए 16575 करोड़ का प्रस्ताव किया गया है. दिल्ली में टीचर्स, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और एजूकेशन के डिप्टी डायरेक्टर्स को टैबलेट दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार के 350 स्कूलों को प्रति स्कूल 20 नए कंम्पयूटर दिए जाएंगे.
10.बजट में स्वास्थ्य के लिए 9742 करोड़ का प्रस्ताव है. दिल्ली में 9 नए अस्पताल बनाए गए उन में से 4 अस्पताल इस साल में काम करना शुरू कर देंगे. दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की संख्या 14000 से 30000 की जाएगी.