Delhi Budget 2023: 'ट्रैफिक सिग्नल पर कार की तरह नहीं रोका जा सकता बजट', Delhi Budget पर बोले कपिल सिब्बल
Delhi Budget: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एलजी की ओर से बजट पर नोटिंग मिलने के बाद 17 मार्च को दिल्ली सरकार से कुछ आपत्तियों को दूर करने को कहा था, लेकिन दिल्ली सरकार ने आज तक ऐसा नहीं किया.
Delhi Budget 2023: दिल्ली सरकार के 2023-24 के बजट पर रोक लगाए जाने पर राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने मंगलवार को कहा कि बजट पेश करने को किसी यातायात सिग्नल पर कार की तरह नहीं रोका जा सकता है. एक निर्वाचित सरकार के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं किया जा सकता है. गौरतलब है कि मंगलवार को पेश किए जाने वाले दिल्ली सरकार के 2023-24 के बजट पर रोक लगा दी गयी है. अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार बजट में आवंटन को लेकर एक-दूसरे पर सवाल उठा रही हैं. ऐसे में इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया कि, 'दिल्ली बजट को किसी यातायात सिग्नल पर एक कार की तरह नहीं रोका जा सकता है. एक निर्वाचित सरकार से इस तरह का बर्ताव नहीं किया जा सकता.'
दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने केजरीवाल सरकार के बजट पर रोक लगा दी है. इसके बाद बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश नहीं किया जाएगा. आम आदमी पार्टी की ओर से आलोचना किए जाने के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है, क्योंकि उसके बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए अधिक आवंटन है. साथ ही बुनियादी ढांचे और अन्य विकास पहलों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि आवंटित की गई है.
Delhi Budget
— Kapil Sibal (@KapilSibal) March 21, 2023
It’s presentation can’t be stopped like a car by a traffic light !
Alleged objections:
1) Capital expenditure insufficient. Only 20% of total budget
2) Allocation to publicity higher then last year
An elected government can’t be treated like this !
गृह मंत्रालय ने 17 मार्च को बजट में संशोधन का दिया था सुझाव
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एलजी की ओर से बजट पर नोटिंग मिलने के बाद 17 मार्च को दिल्ली सरकार से कुछ आपत्तियों को दूर करने को कहा था, लेकिन दिल्ली सरकार ने आज तक ऐसा नहीं किया. उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि हमारी सरकार का विज्ञापन बजट 550 करोड़ है, इसलिए केंद्र सरकार इसे रोक रही है. जबकि, पिछले साल भी बजट इतना ही था.