Delhi Budget 2023 Highlights: 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश, 26 नए फ्लाईओवर, मोहल्ला बस की शुरुआत, पढ़ें- वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
Delhi Budget 2023 Highlights: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत विधानसभा में आज दिल्ली का बजट पेश कर रहे हैं. बजट से जुड़ी ब्रेकिंग खबरों के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.
LIVE
![Delhi Budget 2023 Highlights: 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश, 26 नए फ्लाईओवर, मोहल्ला बस की शुरुआत, पढ़ें- वित्त मंत्री के बड़े ऐलान Delhi Budget 2023 Highlights: 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश, 26 नए फ्लाईओवर, मोहल्ला बस की शुरुआत, पढ़ें- वित्त मंत्री के बड़े ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/80d2d56f6bef41b0cb122f446d56f44f1679465348878623_original.jpg)
Background
Delhi Budget 2023 News Highlights: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे तक आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चले सियासी ड्रामे के बाद विधानसभा में आज यानी 22 मार्च को बजट पेश करने का रास्ता साफ हो गया है. दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश किया. दिल्ली का बजट पहले से तय योजना के मुताबिक 21 मार्च को पेश होना था, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा रोक लगा देने से उसे मंगलवार को विधानसभा पटल पर रखना संभव नहीं हो पाया. गृह मंत्रालय और एलजी की ओर से लगाई गई आपत्तियों के चलते ऐन वक्त पर बजट रोक दिया था. मंगलवार को आपत्तियों का जवाब मिलने और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने के बाद एमएचए ने दिल्ली के बजट को पेश करने की अपनी मंजूरी दे दी। इससे पहले दिल्ली विधानसभा में मंगलवार शाम इस मुद्दे पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बजट रोके जाने को संविधान और लोकतंत्र पर हमला करार दिया.
उधर, मंत्रालय की ओर से बजट को मंजूरी देने के कुछ घंटों के बाद AAP नेता दिलीप पांडे ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह 'दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण' है कि केंद्र द्वारा दिल्ली का बजट रोक दिया गया. उन्होंने कहा, 'आज एक काला दिन है. एक चुनी हुई सरकार को विधानसभा में बजट पेश करने की अनुमति नहीं थी. भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. लोकतंत्र की सुंदरता यह है कि हर कोई जवाबदेह है.'
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वह (मुख्य सचिव) तीन दिन तक इसे दबाकर बैठे रहे. यह किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि से बड़ा कदम है. इसकी जांच की जानी चाहिए. इस षड्यंत्र के पीछे केंद्र है और उसके इशारे पर बजट में देरी की जा रही है.’’ वरिष्ठ AAP नेता ने कहा कि बजट एक पवित्र दस्तावेज और गुप्त कवायद होती है. उन्होंने पूछा, ‘‘केंद्र में बैठा कोई ‘बाबू’ (दिल्ली) सरकार के खर्च पर सवाल कैसे कर सकता है.’’
बीजेपी ने दिल्ली के बजट को बताया बकवास
दिल्ली बीजेपी ने बुधवार को आम आदमी पार्टी और उसके बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि एक बकवास बजट है. दिल्ली 2023 के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए, राज्य भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अंतहीन चर्चाओं के बावजूद, बजट बेहद निराशाजनक रहा. स्वास्थ्य, परिवहन, समाज कल्याण जैसे सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बजट आवंटन घटा दिया गया है.
मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ईडी और सीबीआई के पास मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. दिल्ली को आगे ले जाने वाले वित मंत्री को जले भेजा गया है.
Delhi Budget Live: जल विभाग के लिए ये पहल!
-जल संबंधी कार्यों के लिए 6342 करोड़ का बजट
-दिल्ली की 1671 अनऑथोराइज्ड कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है और इनमें से 1630 में पानी सप्लाई शुरू है.
-दिल्ली सरकार ने प्रति दिन 1240 MGD पानी सप्लाई का लक्ष्य रखा है.
-सरकार ग्राउंड वाटर लेवल को बढ़ाने के लिए काम कर रही है. विभिन्न झीलों और अन्य स्रोतों से रोजाना 100 MGD पानी रिचार्ज किया जाएगा.
-सरकार पानी की कमी वाले क्षेत्रों में हजार RO प्लांट लगा रही है.
Delhi Budget Live: मनाया जाता रहेगा छठ महापर्व और उत्तरायणी महोत्सव
-केजरीवाल सरकार ने 77 हजार दिल्ली वालों को विभिन्न पंद्रह स्थानों पर तीर्थ यात्राएं कराई हैं.
-पूर्वांचलियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए छठ महापर्व मनाया जाता रहा है.
-1100 छठ घाट हैं जहां सरकार हर साल व्यवस्था करती है.
-सरकार उत्तरायणी महोत्सव भी करती है, इन सभी को जारी रखा जाएगा.
-फसलों के लिए 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अब तक 45 करोड़ का मुआवजा दिया गया है.
Delhi Budget Update: मजदूरों को दी जाएगी साइट पर ट्रेनिंग
-दिल्ली में अभी देशभर में सबसे ज्यादा न्यूनतम मज़दूरी है. कोरोना के दौरान तीन लाख निर्माण मजदूरों को 258 करोड़ की राशि दी गई.
-निर्माण मजदूरों के लिए दिल्ली सरकार शिक्षा लाभ, स्वास्थ्य लाभ आदि चला रही है. इस साल चार नई योजनाओं की शुरुआत हो रही है.
-कौशल विकास के तहत दो लाख निर्माण मजदूरों को साइट पर ही ट्रेनिंग दी जाएगी.
-मजदूरों को निःशुल्क टूल किट दिए जाएंगे.
-साइट पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी.
-बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)