Delhi Budget 2023 Announcement: दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) बुधवार को विधानसभा में साल 2023-24 का पूर्ण बजट (Delhi Budget 2023) सुबह 11 बजे पेश करेंगे. बजट पेश होने से पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि आज का बजट दिल्ली वालों के लिए खास है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने अपने ट्वीट के जरिए अपने सियासी विरोधियों सहित दिल्ली वालों को बड़ा संदेश दिया है.
दिल्ली के वित्त मंत्री ने बुधवार सुबह ट्वीट कर बताया कि आज दिल्ली के विकास और दिल्लीवासियों के लिए बेहद खास दिन है. उन्होंने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया और उनके साथ मंदिर जाकर माता रानी की पूजा अर्चना की. माता रानी की कृपा से, ये वित्त वर्ष सबके लिए भरपूर तरक्की और ख़ुशियां लाएगा.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि दिल्ली के हर काम को रोकना सही नहीं है. अब लोग समझने लगे हैं और आवाज उठाने लगे हैं. प्लीज, रोज-रोज लड़ना बंद कीजिए. आइए, मिलकर दिल्ली का विकास करते हैं और लोगों की सेवा करते हैं. लड़ने में कुछ नहीं रखा.
दिल्ली के वित्त मंत्री ने बुधवार सुबह ट्वीट कर बताया कि आज दिल्ली के विकास और दिल्लीवासियों के लिए बेहद खास दिन है. उन्होंने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया और उनके साथ मंदिर जाकर माता रानी की पूजा अर्चना की. माता रानी की कृपा से, ये वित्त वर्ष सबके लिए भरपूर तरक्की और ख़ुशियां लाएगा.