Delhi Budget 2023: दिल्ली विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023 - 24 दिल्ली का बजट पेश किया जाना तय था लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार और एलजी के अनावश्यक हस्तक्षेप के कारण इतिहास में पहली बार दिल्ली का बजट तय समय होने के बावजूद पेश नहीं हो पाया है और यह सीधे-सीधे दिल्ली की जनता के काम में रुकावट डालना है .


उन्होंने इस मामले पर बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और एलजी ने केवल 17 मार्च को ही इनके बजट में कुछ ऑब्जेक्शन दाखिल किया था जिनका इनको जवाब देना था लेकिन अभी तक इन्होंने जवाब देना उचित नहीं समझा और दिल्ली के मुख्यमंत्री इसे  सियासी मुद्दा बनाकर बजट को ही रोक रहे हैं.


Delhi Budget 2023: दिल्ली में बजट पर राजनीति! LG हाउस ने कहा- फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी


17 मार्च को ही मांगा था जवाब, जानबूझकर रोका बजट- बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि - केंद्र सरकार और एलजी द्वारा 17 मार्च को ही दिल्ली के ड्राफ्ट बजट में कुछ ऑब्जेक्शन लगाते हुए सवाल पूछे गए थे जिनका दिल्ली सरकार को जवाब देना था लेकिन उन्होंने अभी तक उसका जवाब नहीं दिया. और यह स्वयं इसे जानबूझकर रोकते हुए इसे सियासी मुद्दा बना रहे हैं, हमारी पार्टी ने केवल इनसे सवाल पूछा है और उसका इन्हें जवाब देना चाहिए. यह केवल भ्रम में डालने वाली राजनीति कर रहे हैं और बीजेपी पर अनावश्यक आरोप लगा रहे हैं.


 80,000 करोड़ का पेश होना था बजट!
माना जा रहा था क्या दिल्ली सरकार द्वारा पिछली बार से अधिक 80,000 करोड रुपए का बजट पेश होगा जिसमें सबसे अधिक यमुना नदी के स्वच्छता और कूड़े के पहाड़ की समस्या का समाधान सहित बिजली शिक्षा पानी संबंधित क्षेत्रों के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित किए जाएंगे . लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा बताए जा रहे कारणों की वजह से निर्धारित समय 21 मार्च को दिल्ली सरकार का बजट नहीं पेश हो पाएगा.