(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Budget: केजरीवाल सरकार के बजट पर बांसुरी स्वराज का तंज- 'जो राम मंदिर के विरोध में...'
Delhi Budget 2024: बांसुरी स्वराज ने आरोप लगाया कि जो दिल्ली सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है, वो आज राम राज्य की बात कर रही है. यह दिल्ली सरकार के दोहरेपन को दर्शाता है.
Delhi News: बीजेपी नेता और लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के बजट को लेकर हमला बोला है. बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने कहा कि केजरीवाल सरकार के बजट में कुछ भी नया नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो दिल्ली सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, वो राम राज्य की बात कर रही है. यह दिल्ली सरकार के दोहरेपन को दर्शाता है. यह उन्हें शोभा भी नहीं देता.
बांसुरी स्वराज ने आगे कहा- ''पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरा राष्ट्र राममय है. अरविंद केजरीवाल पहले जो राम मंदिर के विरोध में बात करते थे. शुक्र है कि वो भी राममय हो गए हैं. चुनाव कगार पर है इसलिए ऐसा बजट लाने का प्रयास किया गया है. इस सरकार के बजट में कुछ भी इनोवेटिव नहीं है.
बांसुरी स्वराज का केजरीवाल सरकार पर तंज
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा कि बजट में कुछ भी कल्याणकारी नहीं है. सीसीटीवी लगाना, स्ट्रीट लाइट लगाना ये तो सरकार के आम काम हैं. ऐसी सरकार जो सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त हो, उसे राम राज्य की बात करना शोभा नहीं देता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, प्रचार प्रसार के अलावा केजरीवाल की सरकार ने कोई काम नहीं किया.
VIDEO | Here’s what BJP leader Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) said on Delhi Budget 2024-25.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2024
“It shows the duplicity of the (Delhi) government, which is deeply indulged in corruption, talking about ‘Ram Rajya.’ It doesn’t even suit them. There’s nothing new in today’s (Delhi)… pic.twitter.com/6ENqnE2klF
आतिशी ने किया राम राज्य का जिक्र
बता दें कि दिल्ली सरकार का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने केजरीवाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए राम राज्य का जिक्र किया. आतिशी ने बजट भाषण के दौरान सदन में कहा कि दिल्ली वासियों पर प्रभु श्री राम की कृपा रही है क्योंकि केजरीवाल सरकार में ना ही कभी शिक्षा, ना ही सड़कें और फ्लाईओवर के लिए पैसों की कमी हुई है. वनवास के बाद जब प्रभु श्री राम अयोध्या आए थे तो पूरी अयोध्या को रोशन किया गया था. आज दिल्लीवालों को अपना घर रोशन करने के लिए दीवाली का इंतजार नहीं करना पड़ता क्योंकि हर दिन उन्हें मुफ्त और 24 घंटे बिजली मिल रही है.
'राम राज्य के सपने को पूरा करने के लिए प्रयासरत'
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि यहां मौजूद सभी लोग भगवान राम के जीवन से प्रेरित हैं. राम राज्य के सपने को पूरा करने के लिए केजरीवाल की सरकार कोशिशें कर रही है. आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बिल्कुल बदल गई है. सरकार ने 9 साल में दिल्ली में हर एक वर्ग का विकास किया है. गरीब परिवार को मुफ्त में इलाज की सुविधा दी जा रही है. अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.
ये भी पढ़ें:
Delhi Budget 2024: दिल्ली बजट में केजरीवाल सरकार का महिलाओं को तोहफा, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये