Delhi Budget: दिल्ली में इन महिलाओं को नहीं मिलेगा हर महीने 1000 रुपये, जानें क्या है नियम?
Delhi Budget 2024: दिल्ली सरकार के मुताबिक सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. सरकार से पेंशन लेने वाली या फिर सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को इसका फायदा नहीं मिलेगा.
Delhi Budget 2024 Announcement: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार (4 मार्च) को केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया. इस दौरान महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में हर महिला को 1000 रूपये देगी. हालांकि नियम के मुताबिक वे महिलाएं इससे वंचित रहेंगी, जो सरकार से पेंशन ले रही हैं या फिर सरकारी नौकरी में हैं.
दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने घोषणा करते हुए कहा कि 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1000 दिए जाएंगे. केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Mukhyamantri Mahila Samman Yojana) के तहत महिलाओं को ये राशि उपलब्ध कराएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट पेश होने के बाद दावा किया कि इस योजना करीब 45 लाख महिलाओं को फायदा पहुंचेगा.
किन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 1000 रुपए?
दिल्ली सरकार के मुताबिक सभी महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा. दिल्ली में सरकार से पेंशन लेने वाली महिलाओं को इसका फायदा नहीं मिलेगा. इसके अलावा सरकारी नौकरी करने वाली या इनकम टैक्स भरने वाली महिलाओं को भी इस योजना के तहत 1000 रुपए नहीं मिलेंगे.
किन महिलाओं को मिलेगा फायदा?
दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मुताबिक जो महिलाएं दिल्ली में रहती हैं, सिर्फ उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा. योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए. इसके साथ ही ये सुनिश्चित करना जरुरी है कि वो किसी भी सरकारी पेंशन या ऐसी स्कीम का लाभ ना ले रही हों. आयकर का भुगतान ना करती हो. योजना का लाभ लेते समय महिलाओं को इस बारे में अपना सेल्फ डिक्लेरेशन भी देना होगा.
सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका अनुमान है कि 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान' योजना से दिल्ली की करीब 45 लाख महिलाओं को लाभ मिल सकेगा. उन्होंने ये भी कहा कि महिला सम्मान योजना का फैसला महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत ही बड़ा कदम है. पैसे के जरिए ही महिलाओं का सशक्तिकरण संभव है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि ऐसी महिलाएं जिनके पास रोजगार नही है, वे आर्थिक तौर पर दूसरों पर निर्भर है. ऐसे में इस योजना से वो सशक्त होंगी.
ये भी पढ़ें: