Delhi Budget: 15 से 20 फरवरी तक चलेगा दिल्ली का बजट सत्र, पहली बार राजधानी का हिसाब किताब पेश करेंगी आतिशी
Delhi Budget 2024: आप (AAP) सरकार ने बजट तैयार करते समय दिल्ली के सभी हितधारकों से सुझाव लिए हैं. उनके अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया गया है. इस बार वित्त मंत्री आतिशी बजट पेश करेंगी.
Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल की नेतृत्व में दिल्ली सरकार का बजट सत्र 2024-25 आगामी 15 फरवरी से शुरू होगा और 20 फरवरी तक चलेगा. बजट सत्र में पहली बार वित्त मंत्री आतिशी द्वारा दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा. आम आदमी पार्टी की सरकार का लगातार यह 10वां बजट होगा. अरविंद केजरीवाल सरकार अपने कार्यकाल के दौरान लगातार आउटकम बजट भी पेश करती आई है. लिहाजा, इस बार भी वित्त मंत्री द्वारा आउटकम बजट पेश किया जाएगा.
दिल्ली सरकार का बजट शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित होगा. सरकार ने बजट तैयार करते समय दिल्ली के सभी हितधारकों से उनका सुझाव लिए हैं. उनके अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आयोजित बैठक में दिल्ली कैबिनेट ने बजट सत्र बुलाने के लिए अपनी मंजूरी दी है. बजट की फाइल एलजी के पास भेज दी गई है.
आउटकम बजट भी पेश करेंगी आतिशी
इस बार दिल्ली सरकार द्वारा मार्च के बजाय फरवरी में ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया जा रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष की तरह इस बार का बजट भी भारी भरकम रहने की उम्मीद है. इस बार वित्त मंत्री आतिशी द्वारा बजट पेश किया जाएगा, जो उनके द्वारा पेश किया गया यह पहला बजट होगा. इस दौरान दिल्ली सरकार अपना आउटकम बजट भी पेश करेगी.
कैबिनेट ने दी बजट सत्र बुलाने को मंजूरी
दिल्ली पूरे देश में दिल्ली इकलौता राज्य है, जहां केजरीवाल सरकार द्वारा हर साल आउटकम बजट पेश किया जाता है. आउटकम बजट के द्वारा पिछले बजट के सार्वजनिक व्यय की पूरी पारदर्शिता के साथ दिल्ली की जनता को हिसाब दिया जाता है. एक तरह से आउटकम बजट पिछले वित्तीय वर्ष में आवंटित धन के आधार पर विभिन्न विभागों के प्रदर्शन का एक रिपोर्ट कार्ड होता है. दिल्ली कैबिनेट से बजट सत्र बुलाने की मंजूरी मिल गई है. इसकी फाइल अब एलजी के पास भेजी गई है.