दिल्ली के बजट में बिजली को लेकर क्या-क्या हुए ऐलान? सब्सिडी बढ़ाने का भी फैसला
Delhi Budget 2025 Highlights: बजट में सीएम रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी में अंडरग्राउंड केबलिंग, स्मार्ट ग्रिड्स और स्वच्छ ऊर्जा हेतु सोलर पैनलों को बढ़ावा देने की घोषणा की.

Delhi Budget 2025-26: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार (25 मार्च) को दिल्ली का बजट पेश किया. इस बजट में बिजली सेक्टर के लिए भी ऐलान किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में बिजली से संबंधित कार्यों और सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए 3847 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा की गई है. शहर को बिजली तारों के जाल से मुक्त कराने की भी बात कही गई है.
सोलर पैनल की सब्सिडी बढ़ाई जाएगी
इसमें 3,847 करोड़ के बजट से दिल्ली में अंडरग्राउंड केबलिंग, स्मार्ट ग्रिड्स और स्वच्छ ऊर्जा हेतु सोलर पैनलों को बढ़ावा दिया जाएगा. इससे दिल्ली में बिना किसी रूकावट, सुरक्षित और अधिक कुशल बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी. सोलर ऊर्जा में बढ़ोत्तरी के लिए केंद्र सरकार के सात साझेदारी कर सब्सिडी बढ़ाई जाएगी.
अब दिल्ली होगी बिजली के तारों के जाल से मुक्त! ₹3,847 करोड़ के बजट से अंडरग्राउंड केबलिंग, स्मार्ट ग्रिड्स और स्वच्छ ऊर्जा हेतु सोलर पैनलों को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे दिल्ली में निर्बाध, सुरक्षित और अधिक कुशल बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। #viksitdelhibudget pic.twitter.com/Mjm6ATj9u8
— CMO Delhi (@CMODelhi) March 25, 2025
पानी के संकट को दूर करने के लिए 150 करोड़ आवंटित
इसके अलावा दिल्ली के विकास के लिए कई और भी ऐलान किए गए हैं. सीएम रेखा गुप्ता ने पानी के संकट को दूर करने के लिए इमरजेंसी वाटर स्टोरेज के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है. साथ ही वाटर बॉडीज के पुनरुद्धार के लिए 50 करोड़ और रेन वाटर हारवेस्टिंग के लिए भी 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि वे पड़ोसी राज्यों से पानी लाने की व्यवस्था करेंगी ताकि दिल्लीवासियों को पर्याप्त पानी मिल सके.
टैंकरों को जीपीएस सिस्टम से जोड़ा जाएगा
सीएम ने ऐलान किया कि अब दिल्ली के टैंकरों को जीपीएस सिस्टम से जोड़ा जाएगा, ताकि पानी की आपूर्ति में पारदर्शिता लाई जा सके. टैंकरों की ट्रैकिंग से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पानी सही जगहों पर पहुंचे और कोई घोटाला न हो. इसके साथ ही इंटेलिजेंट मीटर भी लगाए जाएंगे, जो पानी की खपत का सही हिसाब रखेंगे.
यमुना सफाई के लिए 9 हजार करोड़ रुपये का बजट
इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में सीवेज और यमुना सफाई के लिए 9 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ''स्वच्छता और साफ पानी दिल्ली की पहचान बनेगी. यमुना नदी की सफाई और सीवेज सिस्टम के सुधार के लिए यह बजट पुरानी सरकारों की तुलना में तिगुना है. पुराने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को 500 करोड़ रुपये की लागत से सुधारने की योजना बनाई गई है.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

