Delhi Budget 2025: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने अपने बजट में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का ऐलान किया है. इस बार के बजट में दिल्ली की पानी की समस्या पर गौर किया गया है. बीजेपी सरकार की ओर से कहा गया है कि अब हर घर तक साफ पानी पहुंचा और सीवर सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा. जल आपूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 9 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
बजट के 9 हजार करोड़ रुपये से दिल्ली में पानी की पाइपलाइन बिछाई जाएंगी, सीवर लाइन्स का विस्तार होगा और हर नागरिक को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी.
पानी के टैंकरों में लगेंगे GPS
इसके अलावा, टैंकर माफिया पर अंकुश लगाने के लिए टैंकरों में लगाए जीपीएस सिस्टम लगाए जाने की भी बात कही गई है. दिल्ली में पानी चोरी को रोकने के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. एक कमांड सेंटर होगा, जिसे 10 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा. सीएम ने कहा, "टैंकर घोटाले को खत्म करने के लिए इस बार हमने दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगाने की व्यवस्था की है. इससे RWA अपनी टैंकर की मॉनीटरिंग कर पाएगी. दिल्ली में पानी की चोरियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी."
सीएम रेखा गुप्ता ने बजट भाषण में कहा, "दिल्ली के लिए एक बड़ा मुद्दा है सीवर साफ पानी और स्वच्छ यमुना. हमने इसके लिए 9000 करोड़ रुपये का बजट रखा है. पुरानी सरकारों के मुकाबले यह बजट तीन गुना है.
'घाटे में बिजली-पानी विभाग'
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "यमुना सफाई, प्रदूषण, बिजली और पानी का विभाग घाटे में है. इस सरकार में आकर इसे चलाना किसी चैलेंज से कम नहीं है."
500 करोड़ रुपये से बनेगा ट्रीटमेंट प्लांट
सीएम रेखा गुप्ता ने बतायि कि 500 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम किया जाएगा. यमुना तब तक साफ नहीं हो पाएगी, जब तक सारे नाले उसी नदी में गिरते रहेंगे. इसके अलावा, वॉटर लॉस रोकने के लिए 200 करोड़ की राशि से हरियाणा से आने वाली मुनक नहर कनाल को पाइपलाइन में कंवर्ट किया जाएगा, जो अभी खुले में है. ताकि चोरी या लीकेज न हो सके.