Delhi Budget 2025: दिल्ली बजट में बुजुर्गों के पेंशन की रकम बढ़ी, जानें अब हर महीने कितने पैसे आएंगे?
Delhi Budget 2025: दिल्ली सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. बजट में बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की गई है. 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को 3,000 रुपये पेंशन मिलेगी.

Delhi Budget 2025: दिल्ली में बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार ने जनता के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया है. इस बजट में दिल्ली की जनता के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. इनमें से एक बड़ी घोषणा है बुजुर्गों के लिए पेंशन बढ़ाना. सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया है.
दरअसल, वृद्धा पेंशन स्कीम में सराकर ने 500 रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके लिए बजट में 3227 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके लिए 60 से 70 साल के बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये प्रति महीना पेंशन मिलेगी. इसके अलावा, 70 साल से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को सरकार अब 3 हजार रुपये पेंशन देगी.
अब तक बुजुर्ग पेंशन 2 हजार थी, जिसे 500 रुपये बढ़ा कर ढाई हजार रुपये किया गया है. वहीं, 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग की पेंशन ढाई हजार हुआ करती थी, जिसे 500 रुपये बढ़ाकर 3 हजार रुपये किया गया है.
गर्भवती महिलाओं और सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के लिए ऐलान
इसके अलावा, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "महिला समृद्धि योजना में ढाई हजार रुपये देना हमारा संकल्प है. हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. बजट में इसके लिए 5100 करोड़ रुपया का प्रावधान किया गया है." सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "सीनियर सिटीजन एसोसिएशन को पिछले 4 साल से दिल्ली सरकार ने कोई भी ग्रांट नहीं दिया, लेकिन हम उसे ग्रांट देंगे. संस्थाओं को डबल कर देंगे. हमने उसके लिए 20 करोड रुपये का आवंटन किया है. गर्भवती महिलाओं के लिए 21,000 रुपये देंगे. इसके लिए हमने 200 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं."
किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान
सीएम रेखा गुप्ता ने बजट में ऐलान किया है कि दिल्ली सरकार हर गांव और किसान को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है. फिर से ग्रामीण बोर्ड बनाया जाएगा. इसके लिए 1157 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. 1082 करोड़ विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के लिए निर्धारित किया गया है. हम किसान भाइयों को 9 हजार की अनुदान राशि देंगे. हमने इसमें 5 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

