Delhi Budget 2025 Live: सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया 1 लाख करोड़ का बजट, दिल्लीवासियों को क्या-क्या मिला?
Delhi Budget 2025 Live: दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार अपना पहला बजट पेश किया है. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर, महिला सुरक्षा को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं.
दिल्ली के बजट को लेकर बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा, "आज का बजट ऐतिहासिक और समग्र विकास वाला बजट है. इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, यमुना सफाई महिलाओं के लिए समृद्धि योजना केलिए फंड पानी की समस्या से निपटने केलिए स्कूल अस्पतालों को बेहतर करने के लिए फंड आवंटित किया गया है."
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह बजट दिल्ली के इतिहास का सबसे बड़ा है. पिछली बार बजट 76 हजार करोड़ रुपये का था. इस बार यह एक लाख करोड़ रुपये का है, जो कि 31.5 फीसदी ज्यादा है.
दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "इस बजट को एक लाइन में हवा हवाई बजट कहा जा सकता है. इस एक लाख करोड़ के तथाकथित बजट का आर्थिक विश्लेषण में कोई आधार नहीं है. इसे देखकर पता चल गया कि भाजपा ने इकोनॉमिक सर्वे सदन पटल पर क्यों नहीं रखा. अगर वास्तव में एक लाख करोड़ का रेवेन्यू आ रहा होता तो इकोनॉमिक सर्वे सदन में आता. उस इकोनॉमिक सर्वे से इनके एक लाख करोड़ के बजट की हवा निकल जाती."
विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ा बयान देते हुए कहा, "पिछली सरकार ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को सिस्टम में लाने की कोशिश की. योजनाओं का लाभ केवल उसे मिले जो दिल्ली का नागरिक है. उसी पर राजस्व खर्च हो. किसी ऐरे गैरै पर नहीं. सभी योजनाओं का सत्यापन होगा."
इस बजट से अब दिल्ली सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि प्रगति की राजधानी बनेगी. अब दिल्ली वादों की नहीं इरादों की राजधानी बनेगी. इस बजट में ऊंचाई भी है और गहराई भी है. हम यह सुनिश्चित करेंगे की योजनाओं का लाभ सिर्फ दिल्ली के निवासी को मिले.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली क्लाइमेट चेंज एयर क्वालिटी पर काम करेगी. हमारी सरकार पर्यावरण और वन विभाग के लिए 506 करोड रुपए का बजट आवंटित करती है. दिल्ली पार्क समिति गार्डन योजना बनाई जाएगी, जिसमें 20 करोड रुपए का फंड आवंटित किया गया है जो पार्कों के रखरखाव सुनिश्चित करेगा. हमनें 70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है.
मुख्यमंत्री ने बजट के दौरान कहा कि हम वेलफेयर बोर्ड का भी निर्माण करेंगे. जो पिछली सरकार भ्रष्टाचार और गड़बड़ी कर रही थी वह अब नहीं चलेगी. हम महिलाओं के लिए कार्ड बनाएंगे ताकि हर महिला को पिंक टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होगी. दिल्ली की महिलाओं का कार्ड बनेगा, जिस पर अब वो फ्री बस यात्रा कर सकेंगी, उन्हें पिंक टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में 2000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसे हैं, दिल्लीवासियों को 5000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें दी जाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा दिल्ली मेट्रो के चौथे फेस की देरी में पिछली सरकार जिम्मेदार है. दिल्ली मेट्रो के लिए 2929 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. 12952 करोड़ रुपये का फंड हमनें ट्रांसपोर्ट सेक्टर को दिया है.
बजट में सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि दिल्ली के फायर फाइटिंग सिस्टम को भी बेहतर बनाने की जरूरत है. दिल्ली में होमगार्ड की संख्या बढ़ा कर 25000 की जाएगी. फायर स्टेशन बरसों से बुरी हालत में पड़े हुए हैं. हम छोटी दमकल गाड़ियों को तैनात करेंगे ताकि वह छोटी-छोटी जगह पर जाकर आग बुझा सकें. उसके लिए 110 करोड रुपए के बजट का प्रावधान है. सीपी फायर स्टेशन मुख्यालय को भी बेहतर बनाया जाएगा.
सीएम रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, कि हमारी सरकार बिजली पर 3847 करोड़ रुपये खर्च करेगी. दिल्लीवासियों को तारों के जाल से मुक्त करवाया जाएगा. साथ ही सोलर एनर्जी को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से साझेदारी कर सब्सिडी बढ़ाई जाएगी.
बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "पिछली सरकारों की नाकामी के चलते दिल्ली में बाढ़ आई नालों की कभी भी सफाई नहीं हुई. हालांकि कागजों में सब हुआ अगर दिल्ली में नालों की सफाई होती तो जलभराव नहीं होता. देश की राजधानी में बाढ़ आई और इसके लिए सरकार तैयार नहीं ऐसा काम सिर्फ पिछली सरकार के शासन में ही हो सकता है. दिल्ली में खराब ड्रेनेज सिस्टम एक गंभीर समस्या है. लोग बरसात को ही खराब कहने लग गए लेकिन बरसात खराब नहीं था, पिछली सरकारों का शासन खराब था. हमारी सरकार इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इस दिशा में हम लोग इरिगेशन एंड फ्लड कंट्रोल के लिए 603 करोड रुपए आवंटित कर रहे हैं वह ड्रेन जो कभी जीवन में साफ नहीं हुए, वह साफ किए जाएंगे, नालों के निर्माण के लिए 150 करोड रुपए का फंड रखा है."
महिला सुरक्षा को लेकर बजट में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "महिलाओं के लिए दिल्ली में सुरक्षित माहौल बने इसके लिए हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर बैठकर बात करेंगे और फैसले लिए जाएंगे हम डार्क स्पॉट आईडेंटिफाई करेंगे हम पिंक पीसीआर की होगी, महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी, हम केंद्र सरकार का पूरा सहयोग लेंगे."
दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता है कि कोई भी भूखा ना सोए. गरीब वंचित शोषितों के लिए काम करेगी सरकार. हम अंतोदय के सिद्धांत पर काम करते हैं. इसके लिए हमने 10047 करोड़ का बजट रखा है.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "वर्तमान में 9.50 लाख लाभार्थी जिसमें, 4.02 लाख वरिष्ठ नागरिक, 4.18 लाख विधवा और 1.30 लाख दिव्यांगजन शामिल हैं. इस योजना के लिए 3227 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
बजट में सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि 1200 बच्चों को स्मार्ट लैपटॉप दिए जाएंगे. नरेला में एजुकेशन हब बनाया जाएगा डीडीए ने 160 एकड़ की जमीन आवंटित की हुई है, हमने इसके लिए 500 करोड रुपए का फंड रखा हुआ है, इसमें भारत यूनिवर्सिटी भी है जो घेवरा मोड़ पर है. युवाओं में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग केंद्र खोले जाएंगे.
सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर दिल्ली में सीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे. इसके लिए 100 करोड़ का बजट रखा है. साथ ही 175 स्कूलों में नए कंप्यूटर लैब खोले जाएंगे. इसके अलावा स्मार्ट क्लास बनाने के लिए 100 करोड रुपये का फंड रखा गया है. हमारा टारगेट है कि चरणबाद तरीके से 7000 क्लास को कम से कम कंप्यूटराइज करें और यह एक लेवल ऐसा है कि हर क्लास को हम स्मार्ट क्लास कह सकें.
बजट के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया, "दिल्ली के 100 सरकारी स्कूलों में हम लैंग्वेज लैब खोलेंगे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से प्रयोगशाला खोली जाएगी जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके अलग-अलग भाषाओं के बारे में सिखाया जाएगा इसमें किसी करोड रुपए का प्रावधान दिया गया है. स्मार्ट क्लासेज बनाने के लिए 100 करोड़ का फण्ड आवंटित किया गया है."
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, " स्वास्थ्य पर कुल 6874 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. दिल्ली के 10 से 12 अस्पतालों को 1,000 करोड़ का आवंटन किया गया है, जो आधे अधूरी हालत में है. आरोग्य आयुष मंदिर के लिए 320 करोड़ का बजट है. आज अस्पतालों में बेसिक और छोटी फैसिलिटी भी नहीं है. पिछली सरकार ने 24 प्रोजेक्ट शुरू किया करोड़ों रुपए खर्च की है लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. सात प्रोजेक्ट ऐसे हैं जो आनन फानन में बनाए गए करोड़ों रुपए खर्च किया गया लेकिन आज उसका उपयोग कुछ नहीं है. 1000 करोड रुपए का हेड क्रिएट किया है. स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा. स्वास्थ्य सुविधाओं को निश्चित करने के लिए पॉलिसी को आगे लेकर जाएंगे सिस्टम को मॉडर्नाइज करेंगे."
बजट के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम करने की बेहद आवश्यकता है पिछली सरकार न बेहतर इलाज दे पाए ना बेहतर शिक्षा दे पाए. दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं को पिछली सरकारों ने पूरी तरह से बदहाल किया. आज सुविधाओं के लिए घंटों के लिए इंतजार करना पड़ता है. आज अस्पतालों में स्टाफ की भारी कमी है."
यमुना की सफाई हमारी सरकार की प्राथमिकता है. इस पर 9000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएं. साथ ही 500 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम किया जाएगा.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि टैंकर माफियाओ पर अंकुश लगाने के लिए टैंकरों में लगाए जाएंगे जीपीएस सिस्टम. दिल्ली में पानी चोरी पर लगाम लगाई जाएगी.
बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि दिल्ली सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा. हर 2 साल में इस समिट का आयोजन करवाएंगे.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में केंद्र के 5 लाख के साथ दिल्ली सरकार टॉप अप करके 5 लाख का और 10 लाख का फायदा दिया जाएगा. इस योजना के लिए हमने 2144 करोड रुपए आवंटित करने का निर्णय किया है.
दिल्ली में हमारी सरकार नई उद्योग नीति लेकर आएगी. ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना की जाएगी जिससे दिल्ली के व्यापारियों के सामने आनी वाली परेशानियों की पहचान और उसका निराकरण करेगी.
आप पर निशाना साधते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, "आपने अपने लिए शीशमहल बनवााया, हम गरीबों के घर बनवाएंगे. बहुत फर्क है आप में और हममें. आपने अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया. हम अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करके काम करेंगे. आप हाथ की सफाई जानते हो, कूड़े के पहाड़ तो हमें ही उठवाने पड़ेंगे. बहुत फर्क है आप में और हममें. आप बातें बनाते थे, हम विकसित दिल्ली बनाएंगे. कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर भी आएगा. कभी तुम्हारा दौर आया था, अब हमारा दौर आएगा. जहां उद्योग फलते फूलते हैं, वहां निवेश आता है."
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "भोजन हर इंसान की बुनियादी जरूरत है. हम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष पर दिल्ली में 100 जगहों पर अटल कैंटीन खोलेंगे. इसके लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान है."
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली का बहुत बड़ा हिस्सा आज भी झुग्गियों में रहता है. पहले बजट रखा जाता था, लेकिन खर्च नहीं होता था. झुग्गी झोपड़ी और जेजे कॉलोनी में सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 696 करोड़ रुपए आवंटित करने जा रहे हैं. ये लोग कहते हैं बीजेपी आएगी झुग्गी तोड़ देगी, हम बताना चाहते हैं कि हमने उनके लिए 157 प्रतिशत अधिक बजट का प्रावधान किया है. पिछली सरकार में पीएम आवास योजना के तहत दिल्ली को कुछ मिलने नहीं दिया. हमारी सरकार इस योजना को स्वीकार करेंगे ताकि गरीबों को इसका लाभ मिल सके."
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "गर्भावस्था के दौरान और बच्चे के जन्म के बाद पोषण संबंधी जरूरतों और मजदूरी के नुकसान को पूरा करने के लिए ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई)’ दिल्ली में लागू की जा रही है, जिसमें गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को डीबीटी मोड के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है."
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने योजनाओं पर जितना खर्च नहीं किया उससे ज्यादा उसके विज्ञापन पर खर्च कर दिया.
बजट भाषण के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड रुपए का प्रस्तावित प्रावधान. हमारी सरकार झुग्गी बस्तियों में, अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए भी समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करेंगी. पिछली सरकार की फाइनेंशियल मिसमैनेजमेंट की वजह से 2024-25 को घटाकर 69 हजार करोड़ करने का प्रस्ताव है."
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, हमारे 1 लाख करोड़ के बजट में कैपिटल एक्सपेंडिजर को दोगुना कर दिया गया है. पिछली बार 15 हजार करोड़ की तुलना में 28 हजार करोड़ का कैपिटल एक्पेंडिचर का आवंटन है. आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू नहीं होने दिया गया। क्योंकि पिछले सीएम को इस पर अपना नाम चाहिए था. आयुष्मान भारत योजना जल्द दिल्ली में लागू हो जाएगी.
आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार को घेरते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "पिछली सरकार की नीतियों की वजह से दिल्ली की जनता त्रस्त रही. पिछली सरकार ने यहां की अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह खोखला किया. सरकारी आय इसलिए घटी क्योंकि जो राजस्व सरकार को मिलना चाहिए था वो पिछली सरकार से संबंधित लोगों को मिल रहा था, खजाने में नहीं आ रहा था. इसलिए दिल्ली पिछड़ती गई.
बजट भाषण में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास जैसे सिद्धांतों पर बजट आधारित है. दुख होता है कि पिछले दस सालों में विकास के हर पैमाने पर दिल्ली लगातार फिसलती गई. जर्जर सड़कें, दूषित यमुना, स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति, वायु प्रदूषण."
रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए कहा, "एक ऐसी दिल्ली जो गौरवशाली इतिहास और उज्जवल भविष्य का संगम बने, ऐसा बजट प्रस्तुत किया जाएगा. दिल्लीवासियों और मां यमुना को नमन करते हुए पूरी जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए इसे समुचित निभाने का संकल्प करती हूं."
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, दिल्ली की जनता और पूरा देश आज इस सदन के माध्यम से ये बजट सुन रहा है. इस बार दिल्ली का बजट एक लाख करोड़ होगा.
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "आज बीजेपी की सरकार का पहला बजट पेश होना है लेकिन बजट से पहले आर्थिक सर्वे पूरा नहीं हुआ. 1950 के बाद से आर्थिक सर्वे बजट का आधार होता है. बिना आर्थिक सर्वे के आखिरकार बजट कैसे बना दिया. ऐसा सुनने में आया है कि आर्थिक सर्वे इसलिए नहीं बनाया गया कि बेहतर दिल्ली की तस्वीर आर्थिक सर्वे में आती है. बहुत शानदार विकास केजरीवाल जी के नेतृत्व में हुआ है."
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि आज बीजेपी की सरकार का पहला बजट पेश होना है, लेकिन बजट से पहले आर्थिक सर्वे पूरा नहीं हुआ. 1950 के बाद से आर्थिक सर्वे बजट का आधार होता है. बिना आर्थिक सर्वे के आखिरकार बजट कैसे बना दिया. ऐसा सुनने में आया है कि आर्थिक सर्वे इसलिए नहीं बनाया गया कि बेहतर दिल्ली की तस्वीर आर्थिक सर्वे में आती है. बहुत शानदार विकास अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुआ है.
दिल्ली बजट को लेकर रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि इस बार का बजट बहुत ही ऐतिहासिक होगा. इस बजट से दिल्लीवासी खुश हो जाएंगे.
बजट से पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हनुमानजी के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने कहा कि बजरंगबली दिल्ली का भला करेंगे. दिल्ली में विकास होगा और रामराज्य आएगा.
दिल्ली में बजट से पहले मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "दिल्ली में 'रामराज्य' की अवधारणा साकार करने के लिए दिल्ली में विकास की गाड़ी को वापिस पटरी पर लाने के लिए दिल्ली को विकसित बनाने के लिए बजट से पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के साथ हमारी पूरी कैबिनेट ने लिया हनुमानजी महाराज से आशीर्वाद."
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी. यह बजट बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र और दिल्ली की जनता से किए गए वादों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता से बजट को लेकर राय मांगी थी. इस पर दिल्ली की जनता की तरफ से बजट को लेकर करीब 10 हजार मैसेज बतौर सुझाए आए हैं.
इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बजट में कई बड़े ऐलान कर सकती है. इसमें महिलाओं, किसानों और युवाओं से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं.
दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार इस बार 80 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश कर सकती है. आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने पिछली बार दिल्ली का 76 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.
दिल्ली में बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार मंगलवार (25 मार्च) को अपना पहला बजट पेश करेगी. इसमें महिलाओं, किसानों से लेकर कई बड़ी योजनाओं का ऐलान हो सकता है.
बैकग्राउंड
Delhi Budget 2025 Live Updates: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार ने मंगलवार (25 मार्च) को अपना पहला बजट पेश किया. इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं, बिजली, ट्रांसपोर्ट और यमुना सफाई समेत कई बड़े ऐलान किए गए हैं.
बीजेपी नेताओं ने कहा, "यह बजट सिर्फ सत्र तक सीमित नहीं है. चुनाव के दौरान भी पार्टी ने हर वर्ग से राय ली थी कि संकल्प पत्र में क्या होना चाहिए. हमें लगता है कि यह बजट दिल्ली के हर तबके को छूएगा. हमें उम्मीद है कि यह सभी के लिए अच्छा होगा. बीजेपी के मुताबिक यह बजट दिल्ली के लोगों के लिए सकारात्मक बदलाव लाएगा.
इससे पहले सोमवार (24 मार्च) को खीर की मिठास के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई. मंत्री प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को हाथ से खीर खिलाई. वहीं मुख्यमंत्री ने प्रवेश वर्मा और कैबिनेट के अन्य सदस्यों को खीर परोसकर इस खास मौके को यादगार बनाया.
इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "दिल्ली की जनता ने व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से करीब 3500 ईमेल और 6000 मैसेज भेजकर अपने विचार साझा किए." सीएम ने इसे 'डबल इंजन सरकार' का बजट करार देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार अब केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी.
वहीं बजट सत्र के पहले दिन विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए. वकील, छात्र, महिलाएं, सिख समुदाय और ऑटो ड्राइवर जैसे तमाम लोग खीर खाते नजर आए. सीएम ने इसे दिल्ली की आम जनता का बजट बताया और कहा कि यह विकसित दिल्ली के सपने की शुरुआत है. उन्होंने अपनी पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और इस मौके को ऐतिहासिक करार दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -