Delhi Budget 2025 Highlights: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगवालर (25 मार्च) को दिल्ली विधानसभा में साल 2025-26 का बजट पेश किया. उन्होंने बजट भाषण की शुरुआत ही आम आदमी पार्टी व पूर्ववर्ती सरकार पर हमले के साथ की. इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता का शायराना अंदाज भी दिखा. 


सीएम रेखा गुप्ता ने शायराना अंदाज में कहा कि हमारी सरकार वो बजट लेकर आई जो दिल्ली के गौरवशाली इतिहास और उज्जवल भविष्य का संगम बनेगा. उन्होंने आगे कहा, "मैं दिल्ली वासियों और मां यमुना को नमन करते हुए पूरी जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए इसे समुचित निभाने का संकल्प करती हूं."


दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता कहा, "दिल्ली का बजट सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास जैसे सिद्धांतों पर आधारित है."


सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, "दुख होता है कि पिछले 10 सालों में विकास के हर पैमाने पर दिल्ली लगातार फिसलती गई. जर्जर सड़कें, दूषित  यमुना, वायु प्रदूषण और दयनीय स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से दिल्ली बदहाल है."


दिल्ली को दीमक की तरह खोखला 


उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की नीतियों की वजह से दिल्ली की जनता त्रस्त रही. पिछली सरकार ने यहां की अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह खोखला किया. 


इसके अलावा, उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, "यकीन हो तो रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी दीया जलता है. उन्होंने कहा कि इस बार का बजट ऐतिहासिक है. एक लाख करोड़ रुपए का बजट है. "


उन्होंने कहा कि यह बजट न केवल दिल्ली के समग्र विकास के लिए नई राह खोलेगा बल्कि हर क्षेत्र में उन्नति की संभावनाओं को मजबूत करेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और बुनियादी ढांचे को नया आयाम देगा ये बजट. इसका लाभ सभी दिल्लीवासियों को मिलेगा.


'बजट 2025 दिल्ली को बनाएगा स्मार्ट सिटी'


सीएम रेखा गुप्ता के मुताबिक 28,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय से दिल्ली में सड़क, पुल, जल निकासी, ट्रांसपोर्ट और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में होगा व्यापक और तेज विकास होगा. यह बजट दिल्ली को एक स्मार्ट और आधुनिक शहर में बदलने की दिशा में एक मजबूत कदम है.