Delhi News: दिल्ली के बजट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि बजट में दिल्ली के सर्वांगीण विकास और नागरिकों को बेहतर जीवन देने की झलक दिखाई देती है. रेखा गुप्ता सरकार के पहले बजट में कुल आवंटन को 31.5 फीसद से बढ़ाकर 1 लाख करोड़ का कर दिया गया है. पूंजीगत व्यय ₹15,089.25 करोड़ से बढ़कर ₹28,115.48 करोड़ हो गया है. बजट आवंटन से दिल्ली में विकास और रखरखाव के कार्य भी बेहतर होंगे. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, "बजट बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करता है.


महिला समृद्धि और  प्रधानमंत्री जन आरोग्य जैसी योजनाओं के लिए बजट में आवंटन हुआ है. बजट घोषणा में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है. सुरक्षा मजबूत करने के लिए 3.30 लाख नए सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रावधान किया गया है. दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड का बजट तीन गुना करने से झुग्गी बस्तियों के सुधार में बड़ी मदद मिलेगी." उन्होंने कहा कि सरकार का जोर यमुना की सफाई और पर्यावरण सुधार पर है. बजट के जरिए बीजेपी सरकार ने यमुना नदी की सफाई को प्राथमिकता दी है.


बजट आवंटन में 31.5 फीसद की वृद्धि


नदी को गंदगी मुक्त करने के लिए नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और पर्यावरण सुधार के लिए विशेष बजट आवंटित किया गया है. बजट भाषण में होम गार्ड्स की संख्या बढ़ाकर 25,000 करने का प्रस्ताव रखा गया है. सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के लिए किए गए वादे को भी पूरा करने की कोशिश की गई है.


क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा?


होम गार्ड्स की संख्या बढ़ने से दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को मदद मिलेगी. बजट घोषणा के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाओं को अपग्रेड किया जाएगा. स्कूलों और अस्पतालों के बुनियादी ढांचों में भी सुधार होगा. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि बजट दिल्ली को स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है. बीजेपी सरकार ने चुनावी वादों को पूरा कर दिखाया है. दिल्ली की जनता के लिए बेहतर भविष्य बजट सुनिश्चित करता है. 



ये भी पढ़ें- दिल्ली के बजट में ऐलान, इन महिलाओं को मिलेंगे 21000 रुपये, जानें इस योजना की डिटेल