Delhi Budget 2023: आज नहीं पेश होगा दिल्ली का बजट, केजरीवाल सरकार का आरोप- केंद्र ने नहीं दी मंजूरी
Delhi Budget: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की मानें तो केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से बजट को अप्रूवल नहीं मिला है. दिल्ली के बजट को केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी होती है.
Delhi Budget 2023 News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का दावा है कि केंद्र ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) के बजट पर रोक लगा दी है, जिसे मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जाना था. दिल्ली सरकार की मानें तो केंद्र सरकार (Central Government) के गृह मंत्रालय (Home Ministry) की तरफ से अब तक बजट को अप्रूवल नहीं मिला है. दिल्ली के बजट को केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी होती है, उसके बाद उसे सदन में पेश किया जाता है. सीएम केजरीवाल ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में दावा किया कि आज यानी 21 मार्च को दिल्ली का बजट पेश नहीं होगा.
सूत्रों के मुताबिक इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा दिल्ली सरकार ने विज्ञापन पर खर्च का बजट भेजा था. इस पर गृह मंत्रालय ने नोटिस देकर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन अब तक दिल्ली सरकार ने जवाब नहीं दिया है. इसकी वजह से गृह मंत्रालय ने बजट रोका है. सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को अब तक अप्रूवल इसलिए नहीं दिया, क्योंकि जो बजट दिल्ली सरकार ने बनाकर भेजा था, उससे केंद्र सरकार संतुष्ट नहीं थी.
इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य के मुद्दों पर ध्यान कम- सूत्र
केंद्र सरकार के सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार के प्रस्तावित बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, आमजन से जुड़े हुए मुद्दों पर धयान कम दिया गया था. दिल्ली सरकार के बजट में एडवरटाइजमेंट पर ज्यादा जोर दिया गया. इसलिए बोला गया था कि दोबारा बजट में सुधार करके भेजें, लेकिन दिल्ली सरकार ने अब तक सुधारकर बजट नहीं भेजे हैं.
17 मार्च से शुरू हुआ है दिल्ली का बजट सत्र
बता दें कि दिल्ली का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू हुआ था. वहीं दिल्ली का बजट 21 मार्च को पेश होना था, लेकिन अब केजरीवाल सरकार के दावा के मुताबिक बजट पेश नहीं हो पाएगा. मंगलवार को दिल्ली का बजट मंत्री कैलाश गहलोत पेश करने वाले थे.
ये भी पढ़ें- Delhi: 14 साल की लड़की ने खुद को ब्लेड से किया घायल, छेड़छाड़ की झूठी कहानी बनाई, वजह चौंका देगा