(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Budget: विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली बजट को बताया निराशाजनक, AAP को इन मोर्चों पर बताया विफल
Delhi Budget 2022: दिल्ली में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने रोजगार बजट को निराशाजनक करार दिया है. उन्होंने कहा, GDP गिर कर 67.7 फीसद हो गई, साथ ही कर्मचारियों को स्थाई करने में सरकार विफल रही है.
विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली (Delhi) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली सरकार के ‘रोजगार’ बजट (Rojgar Budget) को ‘निराशाजनक’ करार दिया, क्योंकि इसमें सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में गिरावट और राजकोषीय घाटे (Fiscal Deficit) में वृद्धि को दर्शाया गया है.
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए, विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramveer Singh Bidhuri) ने एक बयान में दावा किया कि, "आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली सरकार के सात वर्षों के कार्यकाल में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पूर्व के 147.6 फीसद के मुकाबले घटकर 67.7 फीसद हो गई है."
बिधूड़ी ने कहा, "यह बजट निराशाजनक और दिशाहीन है. दिल्ली सरकार अपने विभागों में अस्थायी तौर पर काम करने वाले दो लाख से ज्यादा लोगों को स्थायी नौकरी नहीं दे सकी. इनमें संविदा कर्मी, अतिथि शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, आशा कार्यकर्ता और व्यावसायिक प्रशिक्षक शामिल हैं." बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि, दिल्ली सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और अन्य मोर्चों पर भी विफल रही है.
Delhi News: द कश्मीर फाइल्स को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता CM केजरीवाल के आवास के बाहर आज करेंगे प्रदर्शन, बग्गा ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट को लेकर किया था यह दावा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि, "कट्टर देशभक्ति, कट्टर ईमानदारी और मानवता ‘आप’ पार्टी की विचारधारा के तीन स्तंभ हैं और यह मेरी सरकार द्वारा पिछले सप्ताह पेश किए गए 2022-23 के “रोजगार बजट” में परिलक्षित होता है."केजरीवाल ने आप सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इसमें कोई साधारण दस्तावेज नहीं थे और यह पहली बार हुआ है जब स्वतंत्र भारत में किसी सरकार ने पांच साल के भीतर 20 लाख नौकरियों के सृजन का प्रस्ताव देने का साहस किया है.
बीजेपी पर सीएम केजरीवाल ने लगाये तह यह आरोप
विधानसभा सत्र के अंतिम दिन बजट पर हुई बहस का जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल ने बीजेपी (BJP) पर विभिन्न परियोजनाओं को ठप करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "दिल्ली में आप सरकार के कार्यों ने शासन पर देशव्यापी बातचीत शुरू की है. जिस तरह अन्य सरकारों ने स्कूलों, मोहल्ला क्लीनिकों और मुफ्त बिजली में हमारे काम की नकल की है, वे भी रोजगार पैदा करने के लिए मजबूर होंगे."
वहीं केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्र उनके लिए सर्वोपरि है और वह अपनी अंतिम सांस तक इसे "सशक्त बनाने और इसके उत्थान" के लिए काम करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि, आजादी के बाद 75 वर्षों में पहली बार किसी पार्टी ने ऐसी सरकारें बनाई हैं जो जन कल्याण की बात करती है. इस बात पर जोर देते हुए कि भ्रष्टाचार को देशद्रोह माना जाना चाहिए, केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ घोटालों की एक लंबी सूची है. उन्होंने कहा, "इन दोनों दलों ने रक्षा बलों को भी नहीं छोड़ा. कांग्रेस ने बोफोर्स घोटाला किया और इन लोगों (बीजेपी) ने राफेल घोटाला किया."
यह भी पढ़ें: