Delhi Budget 2024 Highilights: दिल्ली बजट में केजरीवाल सरकार का तोहफा, हर महिला को प्रति माह 1000 रु देने का ऐलान
Delhi Budget 2024 Live Updates: बजट पेश करते हुए दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि हमलोग रामराज्य के सपने को साकार करेंगे. हमने 9 साल में दिल्ली में हर एक वर्ग का विकास किया है.
LIVE
Background
Delhi Budget 2024 Live Updates: दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार (चार मार्च, 2024) को विधानसभा के पटल पर साल 2024—2025 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री बनने के बाद आतिशी ने पहली बार बजट पेश किया. दिल्ली सरकार का बजट ‘राम राज्य’ की अवधारणा पर केंद्रित है. यह आप सरकार का 10वां बजट होगा.
बजट में राम के सिद्धांतों के अनुरूप समाज के हर वर्ग के लिए प्रावधान किए गए हैं. चूंकि, चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव भी होना है, इसलिए बजट को उसी के अनुरूप तैयार किया गया है. यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अक्सर ‘‘राम राज्य’’ की अवधारणा के बारे में लगातार बात करते आये हैं.
इस बार बजट में उसका असर भी देखने को मिल सकता है. 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस भाषण में उन्होंने कहा था कि आप सरकार ने ‘राम राज्य’ के 10 सिद्धांतों को अपनाया है. इनमें लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त बिजली और पानी प्रदान करना, महिलाओं की सुरक्षा के साथ अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का लक्ष्य है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल मार्च में अपने कैबिनेट में आतिशी को शामिल किया था. उसके कुछ माह बाद उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी थी. इस बार दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी का यह पहला बजट सत्र है. सरकार अनधिकृत कॉलोनियों में विभिन्न सुविधाओं के विकास के लिए बजट में 1,000 करोड़ रुपये आवंटित कर सकती है. इसका मकसद अनधिकृत कॉलोनियों में आधारभूत सुविधाओं के विकास में तेजी लाना है.
Delhi Budget 2024: किस मद में कितना खर्च?
आतिशी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के लिए 7195 करोड़, नई EV बसों के लिए 510 करोड़, महिलाओं की फ्री यात्रा के लिए 340 करोड़, मेट्रो के लिए 500 करोड़, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 5702 करोड़ का प्रावधान कर रहे हैं.
Delhi Budget 2024: केंद्र सरकार पर आरोप
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र से दिल्ली को हमारा उचित हिस्सा कभी नहीं मिला. अन्य राज्यों को 41 फ़ीसदी हिस्सा मिलता है लेकिन दिल्ली को लगातार 325 करोड़ ही मिलता रहा. 2023-24 में वो भी नहीं मिला. अगर दिल्ली को टैक्स में हमारा हक मिले तो दिल्ली को 7200 करोड़ रुपए केंद्र से मिलेंगे.
Delhi Budget 2024: रामायण का जिक्र
आतिशी ने कहा कि कैंकेई को दिए वचन को निभाने के लिए भगवान राम को वनवास जाना पड़ा था. उसी तरह अरविंद केजरीवाल ने भी अपने वचन को निभाने के लिए बहुत मुश्किलें सही है.
Delhi Budget 2024: दिल्ली को सजा रहे- आतिशी
आतिशी ने कहा कि रामायण में सौंदर्यीकरण का ज़िक्र है. हम दिल्ली को लगातार सजा रहे हैं. हमने तीस नई फ़्लाइओवर, अंडर पास आदि का निर्माण किया है. 2017-18 में दिल्ली दुनिया का चौथा सबसे कंजस्टेड शहर था. लेकिन आबादी और गाड़ियाँ बढ़ने के बावजूद दिल्ली अब 44वे नंबर पर पहुंच गई है.
Delhi Budget 2024: अनधिकृत कॉलोनियों के लिए ऐलान
आतिशी ने कहा कि कि बजट 2024-25 में राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए 902 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.