Delhi Budget Session: दिल्ली का बजट कब होगा पेश? आज विधानसभा में उठेगा रैट माइनर के घर का मुद्दा
Delhi Budget 2024: दिल्ली विधानसभा में इस वक्त बजट सत्र चल रहा है. वित्त मंत्री आतिशी आने वाले कुछ दिनों में बजट पेश करेंगी. इस बीच सदन में रैट माइनर के मुद्दे समेत कई विषयों पर चर्चा होनी है.
Delhi News: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी (Atishi) बजट सत्र के दौरान विधानसभा में आज (1 मार्च) को वित्त वर्ष 2023-24 का इकनॉमिक सर्वे पेश करेंगी. दिल्ली सरकार का बजट सोमवार को पेश किया जा सकता है. मंत्री आतिशी बजट पेश करेंगी. बजट सत्र में डीडीए के अतिक्रमण रोधी अभियान (Ant Encroachment Drive) का मुद्दा उठने की भी संभावना है जिस दौरान रैट माइनर वकील हसन (Wakeel Hassan) के घर को अवैध बनाकर ढहा दिया गया. आप इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है और बीजेपी पर हमले भी कर रही है.
बजट सत्र के दौरान विधायक अकिलेश पति त्रिपाठी, जरनैल सिंह और राजेंद्र पाल गौतम केंद्रीय एजेंसियों DDA, ASI, LNDO और रेलवे द्वारा दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को तोड़े जाने के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा की शुरुआत करेंगे. डीडीए ने खजूरी खास इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए कई मकानों को ढहाया है जिसमें वकील हसन का घर भी था. उनका घर तब ढहाया गया जब घर पर केवल बच्चे मौजूद थे. वकील का आरोप है कि बिना नोटिस के घर ढहाया गया है. इसके बाद से यह मुद्दा बीजेपी और आप के बीच विवाद का विषय बना हुआ है.
केंद्रीय एजेंसी बर्बरता से गरीबों के घर ढहा रही - आतिशी
उधर, आप की ओर से मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को उठाया था. आतिशी ने गुरुवार को कहा, ''रैट माइनर का घर डीडीए ने ढहा दिया.आज सुबह एलजी साहब ने स्टेटमेंट दिया है कि रैट माइनर को पीएम आवास के तहत घर दिया जाएगा. एलजी साहब का धन्यवाद देती हूं. लेकिन ये रैट माइनर इकलौत व्यक्ति नहीं हैं जिनका घर और झुग्गी डीडीए और केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा ढहाया गया है पिछले कुछ महीनों से केंद्र सरकार की एक-एक एजेंसी बुलडोजर लेकर गरीबों के मकान पर चला रही है. केंद्र सरकार का हर विभाग गरीबों का घर और उनकी झुग्गियां तोड़ रहा है.''
आतिशी ने एलजी विनय सक्सेना से की यह मांग
आतिसी ने कहा कि ''हमने देखा कि तुगलकाबाद के मकानों को एएसआई द्वारा बर्बरता से पिछली सर्दियों में तोड़ा गया, ऐसे समय में पर जब बच्चों के परीक्षा आ रहे थे. लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ा. मैं दिल्ली के झुग्गियों में रहने वालों की ओऱ से एलजी से निवेदन कर रही हूं कि जैसे एक रैट माइनर को घर दिया है. वैसे ही जिनका घर उजड़ा है उसे पीएम आवास के तहत घर दें. हर दिल्ली वाला उतना ही महत्वपूर्ण है जितना रैट माइनर है.''
ये भी पढ़ें- JNU Clash: जेएनयू कैंपस में एबीवीपी और वाम समर्थित छात्र संगठनों के बीच झड़प, कई छात्र घायल, तनाव