Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र बढ़ाया गया, जानें- अब कब तक चलेगा सेशन?
Delhi Budget Session Extended: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू हुआ था और पहले ही दिन बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की थी.
Delhi Budget Session 2023: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का बजट सत्र 27 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. बजट सत्र पहले गुरुवार यानी 23 मार्च को समाप्त होने वाला था. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक संजीव झा (Sanjeev Jha) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल (Ram Niwas Goel) से स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह (Bhagat Singh) के शहीदी दिवस 23 मार्च को सत्र की बैठक नहीं बुलाने का अनुरोध किया था. अध्यक्ष ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू हुआ था. पहले ही दिन बीजेपी के विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी की थी, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया था. उपराज्यपाल विनय सक्सेना की ओर से सदन को संबोधित करने के दौरान आप और बीजेपी के विधायक एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
तीन बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर करने के दिए थे आदेश
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सदन में व्यवस्था बनाने के लिए मार्शल को बीजेपी के तीन विधायकों- जितेंद्र महाजन, अनिल बाजपेयी और ओ.पी. शर्मा को सदन से बाहर करने का आदेश दिया था. बीजेपी विधायकों ने अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
21 मार्च को पेश होने वाला था बजट
वहीं दिल्ली का बजट 21 मार्च को पेश होने वाला था, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंजूरी नहीं मिलने की वजह से 22 मार्च यानी बुधवार को पेश किया गया. दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बुधवार को विधानसभा में राज्य का 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. 2022-23 के लिए राज्य के बजट का आकार 75,800 करोड़ रुपये और इससे पहले के वित्त वर्ष में 69,000 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- Delhi Budget 2023: ऊपर दौड़ेगी मेट्रो, नीचे फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, दिल्ली में बनेंगे 26 नए फ्लाईओवर-ब्रिज