Delhi Budget Session 2023 Highlights: CM केजरीवाल का BJP पर आरोप- 'ये हमारे विधायकों को धमकाने में लगे हुए हैं कि...'
Delhi Breaking News Today Highlights: दिल्ली दंगा मामले में दोषी साबित हुए आरोपियों की सजा पर बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट फैसला सुनाएगी. ब्रेकिंग खबरों के लिए दिल्ली लाइव न्यूज के साथ बने रहें.
LIVE

Background
Delhi Budget Session Highlights: एक दिन पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने 75 साल में जितना लूटा है, उससे ज्यादा बीजेपी ने सात साल में लूटा है.देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है.हम स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं।सीएम केजरीवाल ने गौतम अडाणी का जिक्र करते हुए मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.दरअसल, आप विधायक संजीव झा ने एक प्रस्ताव पेश कर अडाणी मामले की जेपीसी से जांच कराने पर विचार करने के लिए विधानसभा से संसद को संदेश भेजने की मांग की थी. उन्होंने इस बात की भी मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट चुनावी बाॅंड पर याचिका के दायरे का विस्तार करे. ताकि चुनावी बाॅंड के माध्यम से केंद्र में सत्ताधारी पार्टी को अडाणी से धन हस्तांतरित किए जाने की संभावना पर गौर किया जा सके.
इसके जवाब में बीजेपी ने भी केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि आप नेता हताशा में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.ऐसा वो केंद्र सरकार द्वारा आप सरकार के भ्रष्टाचार के पहियों पर ब्रेक लगा देने की वजह से कर रहे हैं. बीजपी बजट सत्र के अंतिम दिन यानी बुधवार को केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी पेश करेगी.
Delhi Riots: 9 लोगों की सजा पर कड़कड़डूमा कोर्ट आज सुनाएगी फैसला
तीन साल पहले दिल्ली दंगा मामले में दोषी साबित हुए आरोपियों की सजा पर बुधवार को कड़कड़डूमा कोर्ट फैसला सुनाएगी. अदालत ने इस मामले में 14 मार्च को 9 लोगों को दोषी पाया था. कोर्ट ने पुलिस द्वारा लगाए गए आरोपों को सही करार दिया था. कोर्ट ने कहा था कि हिंदू समुदाय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मकसद से यह बवाल काटा गया था. कोर्ट आज जिन दोषियों के खिलाफ सजा का फैसला करेगी उनमें मोहम्मद शहनवाज, मोहम्मद शोएब, शाहरुख, राशिद, आजाद, अशरफ अली, परवेज, फैजल और रशीद शामिल हैं. बता दें कि रेखा शर्मा ने आरोप लगाया था कि 24 और 25 फरवरी साल 2020 को भीड़ ने उनके घर पर हल्ला बोल दिया था. दंगाइयों ने घर सामान लूट लिया और ऊपर वाली मंजिल पर जो रूम थे उनमें आग लगा दी थी.
शैली ओबेरॉय ने बजट पारित होने पर एमसीडी के सभी पार्षदों को दी बधाई
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा है कि आज सदन में बजट को सफलतापूर्वक पारित करने पर एमसीडी के सभी पार्षदों को बधाई. मैं आशा करता हूं कि एमसीडी हाउस अब से अपनी सभी बैठकों में इसी तरह स्वस्थ चर्चा करता रहेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पदचिन्हों पर चल रहे हैं. एमसीडी दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
9 फ्लाइट्स दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गईं
दिल्ली में बुधवार की शाम अचनाक बारिश शुरू हो गई. इसके बाद हवाई अड्डा के सूत्रों के मुताबिक खराब मौसम की वजह से 9 उड़ानें दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गईं.
सीएम केजरीवाल बोले- हर तरफ ही लूट, डर का माहौल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने पीएम मोदी को भारी बहुमत दिया, ये देश को बहुत आगे ले जा सकते थे, लेकिन आज हर तरफ ही लूट, डर का माहौल है. एक Industrialist कहता- एक-एक करके सब देश छोड़कर जा रहे. ये CBI-ED का डर दिखाते हैं, काम नहीं करने देते. इन दो (Modi-Shah) को छोड़ सब डरे हुए हैं.
2017 में बीजेपी ने की थी सरकार गिराने की कोशिश- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये जनता की बात करने की जगह मुझे गालियां देने में लगे हैं. 2017 में भी इन्होंने सरकार गिराने की कोशिश की थी. कहते थे 21 विधायक अयोग्य कर, कुछ तोड़कर सरकार बना लेंगे. लेकिन अब पता चल गया है कि ये खोखले हैं. इनके बस का कुछ नहीं है.
ईडी-सीबीआई पर सीएम केजरीवाल ने लगाया ये आरोप
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ईडी-सीबीआई, 25-50 करोड़ रुपये, सब जोर लगा लिया, अविश्वास प्रस्ताव के लिए 14 विधायक नहीं कर पाए, Withdraw कर लिया. ये हमारी जगह होते तो, खूब अपमान करते. पहली बार, No Confidence Motion हारने के बाद भी विपक्ष को सत्ता पक्ष ने मौका दिया. कहते हैं ना, निंदक नियरे रखिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

