Ramvir Singh Bidhuri On Yamuna River: दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) का बजट सत्र जारी है. शुक्रवार को बीजेपी (BJP) के विधायक और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सदन में यमुना नदी का मुद्दा उठाया. उन्होंने विधानसभा में कहा कि यमुना नदी में साल-दर-साल प्रदूषण बढ़ रहा है और इसका पानी दिल्ली के लोगों को पीने के लिए सप्लाई किया जा रहा है. ऐसे में यह मुद्दा और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (Delhi Pollution Control Committee) के आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार के पिछले 8 सालों के शासन में यमुना नदी का प्रदूषण लगभग दोगुना हो गया है.


रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यमुना नदी के पानी को पीने लायक तो दूर, नहाने लायक भी नहीं बनाया जा सका. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 22 किलोमीटर बहने वाली यमुना पूरे नदी में 70 से 80 प्रतिशत प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज से अनुरोध किया कि यमुना नदी में प्रदूषण की रोकथाम और इसकी सफाई के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके, ताकि लोगों को राहत पहुंचाई जा सके.


यमुना की सफाई पर सीएम केजरीवाल ने कही थी ये बात


बता दें कि इससे पहले दिल्ली का बजट बुधवार को विधानसभा में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया था. बजट में युमना की सफाई के लिए 6 प्वाइंट एक्शन प्लान की बात कही गई थी. यही नहीं इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि यमुना की सफाई के लिए 6 सूत्रीय कार्ययोजना बनाई गई है. सरकार इस योजना पर काम करेगी. सभी कॉलोनियों को सीवेज से जोड़ा जाएगा और यमुना नदी की सफाई के लिए सीवेज शोधन संयंत्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा था कि 2025 के अगले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मैं आपके साथ यमुना में डुबकी लगाऊंगा.


ये भी पढ़ें- Delhi Metro: यात्रियों के लिए खुशखबरी, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का जल्द कर सकेंगे इस्तेमाल; मिलेगी ये सुविधा