Delhi Budget 2023: दिल्ली का बजट मनीष सिसोदिया की जगह केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत पेश करेंगे. ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 17 मार्च को आहूत होगा. वहीं 21 मार्च को दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा. इस बार आप सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत विधानसभा में दिल्ली सरकार का बजट पेश करेंगे. दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र पहली बार 23 मार्च से मनीष सिसोदिया की गैर मौजूदगी में पेश होगा. एक हफ्ते पहले ही उन्हें केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गैरमौजूदगी में दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत बजट पेश करेंगे. सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफों के बाद गुरुवार को कैलाश गहलोत को नए विभाग आवंटित किए गए जिसमें वित्त विभाग भी शामिल है. मनीष सिसोदिया वित्त, योजना, लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी), बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, और जल विभाग आवंटित किए गए थे.
गहलोत पेश करेंगे प्रगतिशील बजट
बता दें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने अधिकारियों के साथ बजट की तैयारियों पर चर्चा की थी. बजट को लेकर संपन्न बैठक के बाद कैलाश गहलोत ने कहा था कि सभी अधिकारियों को लंबित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में हम प्रगतिशील बजट पेश करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. कैलाश गहलोत ने बताया है कि आगामी बजट दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा. पिछले 8 सालों में दिल्ली सरकार की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अच्छे कार्यों को हम और आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि यह बजट आम लोगों का होगा. दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने वर्ष 2021-22 की आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में रविवार शाम सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से इस बात की चर्चा थी कि प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत दिल्ली का बजट इस बार पेश कर सकते हैं.