Delhi Budget 2024: दिल्ली विधानसभा में AAP विधायकों का हंगामा, पानी के बढ़े बिलों की फाड़ीं प्रतियां, BJP पर लगाए ये आरोप
Delhi Budget Session 2024: आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में वन टाइम सेटलमेंट योजना को रोकने का विरोध किया. इसके साथ ही उन्होंने सदन के अंदर पानी के बढ़े हुए बिलों की प्रतियां फाड़ीं.
Delhi Budget 2024: सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायकों ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में प्रस्तावित वन टाइम सेटलमेंट योजना को कथित तौर पर रोकने का विरोध किया और सदन को जबरन स्थगित कर दिया. AAP विधायकों ने सदन के अंदर पानी के बढ़े हुए बिलों की प्रतियां फाड़ीं और उछालीं. इसके बाद उन्होंने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के बाहर बिल की प्रतियां जलाईं.
AAP विधायकों ने योजना को रोकने का लगाया आरोप
AAP विधायकों ने बीजेपी पर सरकारी अधिकारियों पर दबाव डालकर प्रस्तावित योजना को रोकने का आरोप लगाया. योजना के प्रस्ताव को अभी कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिली है. सदन में नारेबाजी के बीच, नियम 280 के तहत विशेष उल्लेख पूरा करने के बाद विधायक तख्तियां लेकर वेल में आ गए. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सदस्यों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उनके अनुरोधों को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद उन्होंने सदन को लगभग आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया. जब सदन दोबारा शुरू हुआ तो AAP विधायक फिर सदन के वेल में आ गए. आखिरकार स्पीकर ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
बढ़े हुए बिलों की फाड़ी प्रतियां
दिल्ली विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान AAP विधायक इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे सदस्यों द्वारा विशेष उल्लेख के बाद सदन को स्थगित करना पड़ा. उनका दावा है कि लोग बढ़े हुए बिल की शिकायत लेकर उनसे मिल रहे थे और इसे ठीक करने का अनुरोध कर रहे थे. आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि उन्हें ऐसे कई लोग मिले हैं जिनके बिल बहुत बढ़े हुए आए हैं और उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को ऐसे बिलों का भुगतान नहीं करना चाहिए. उन्होंने बढ़े हुए बिलों की प्रतियां फाड़ते हुए कहा कि योजना पारित होने तक विरोध जारी रहेगा. विधायकों ने कहा कि बिल इसलिए बढ़ाए गए क्योंकि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के कर्मचारियों द्वारा मीटर रीडिंग नहीं ली गई थी. यह योजना एक निश्चित अवधि में सही रीडिंग का औसत लेकर ऐसे बिलों को सुधारने के लिए प्रस्तावित है.
बीजेपी विधायक ने भी AAP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
डीजेबी के पास 27 लाख पानी के कनेक्शन हैं, जिनमें से लगभग 10.5 लाख उपभोक्ताओं ने बिलों का भुगतान नहीं किया है, उनका दावा है कि बिल बहुत बढ़े हुए हैं. विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार इस मुद्दे पर गंदी राजनीति कर रही है और उसके द्वारा लगाए गए एयरफ्लो मीटर के कारण बिल बढ़ाए गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बजट सत्र के दौरान AAP विधायकों ने विधानसभा को बाधित कर दिया और वे सदन के वेल में आ गए और हंगामा करने लगे, जिससे बैठक स्थगित करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें: Alipur Fire: NHRC सख्त, पुलिस कमिश्नर को भेजा नोटिस, छह हफ्ते में मांगी रिपोर्ट, 11 की हुई थी मौत