Watch: दिल्ली के शास्त्री नगर में अचानक गिरी चार मंजिला इमारत, वीडियो हुआ वायरल
Delhi News: दिल्ली के शास्त्री नगर में एक चार मंजिला इमारत के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस की ओर से चार मंजिला इमारत के गिरने के वीडियो की पुष्टि की गई है.
Delhi Building Collapse: उत्तर दिल्ली (North Delhi) के शास्त्री नगर (Shastri Nagar) में चार मंजिला इमारत गिरी गई है. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई. पुलिस की ओर से वीडियो की पुष्टि की गई है.
मालिक ने मई में ही खाली कर दी थी बिल्डिंग
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सुबह-सुबह हुई, शास्त्री नगर में सोमवार सुबह एक चार मंजिला आवासीय इमारत सड़क पर गिर गई. इस बिल्डिंग के पास भी अन्य इमारतों हैं, हालांकि अगल-बगल की इमारतों को नुकसान नहीं हुआ. इस हादसे में गिरी बिल्डिंग के मालिक की पहचान बलराज अरोड़ा के रूप में हुई है. बलराज अरोड़ ने बिल्डिंग को मई 2022 में खाली कर दिया था. हालांकि अब यह मामला नगर पालिका के संज्ञान में है, घटना के बाद बाद अधिकारियों ने मौके का जाकर निरीक्षण किया.
एमसीडी और डीडीएमए करेगा हादसे की जांच
इस घटना को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें घटना के बारे में सुबह करीब 8.45 बजे फोन आया कि एक इमारत ढह गई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही हम घायल व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस वाहनों के साथ पहुंचे. गनीमत यह रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. इमारत को महीनों पहले खाली करा लिया गया था और कोई घायल नहीं हुआ था. एमसीडी और डीडीएमए मामले की जांच करेंगे और जल्द ही सफाई का काम करा दिया जाएगा.
लाहौरी गेट में भी हुआ था ऐसा हादसा
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर के महीने में दिल्ली में लाहौरी गेट के पास बारिश के चलते एक इमारत की छत ढह गई थी. इस हादसे में 5 लोग घायल हुए थे. इसके अलावा इस हादसे में कई लोग मलबे में दब गए थे, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्कयू कर निकाला था. एनडीआरएफ की टीम ने करीब 8 लोगों को रेस्कयू कर मलबे से बाहर निकाला था.
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली के तापमान में गिरावट, सर्दी ने पकड़ा जोर, जानें- आज के मौसम का क्या है अपडेट