Delhi Building Collapse: दिल्ली के बवाना में बिल्डिंग गिरने से दर्दनाक हादसा, 9 साल की बच्ची समेत चार की मौत
Bawana Accident: दिल्ली के बवाना में आज बिल्डिंग गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें 9 साल की बच्ची समेत चार की मौत हो गई है.
Delhi Building Collapse: दिल्ली के बवाना में आज एक बड़ा हादसा हो गया. राजीव रतन आवास योजना के अंतर्गत बनी एक पुरानी बिल्डिंग अचानक से भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से दी जा रही जानकारी के मुताबिक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.
डीसीपी विजेंद्र यादव ने बताया कि दोपहर करीब 2:45 बजे पुलिस को एक पीसीआर कॉल में यह सूचना मिली थी दिल्ली जल बोर्ड के पास एक बिल्डिंग ढह गई है जिसमें कि 4 से 5 लोग और बच्चे मलवे में दबे हुए हैं. यह इलाका नरेला पुलिस स्टेशन के पास है जिसके बाद तुरंत मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची और घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर तीन जेसीबी और एक हाइड्रो एंबुलेंस पहुंच गई जिसके बाद राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया.
खबर लिखे जाने तक दिल्ली पुलिस की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन में चार शवों को बाहर निकाला गया है. इसके अलावा दो जीवित लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. अभी भी राहत बचाव का कार्य जारी है. मलबे से बाहर निकाल कर घायलों को एमवी अस्पताल भेजा गया है. दोनों घायल बवाना इलाके में जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं. वहीं जिन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है उसमें एक 9 साल की बच्ची भी है जिसका नाम आफरीन है. जानकारी के मुताबिक आफरीन के सीने पर एक दीवार टूट कर गिर गई थी जिसे मलबे से बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ें :
Delhi Corona Update: दिल्ली से हटने लगा कोरोना का साया! इस साल पहली बार सबसे कम नए केस