Delhi Building Collapse: उत्तर पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. दो मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गयी. महेंद्रू इन्कलेव में इमारत गिरने की घटना दोपहर 3.00 बजे की है. बताया जा रहा है कि इमारत जर्जर हालत में थी. मौके पर मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे. घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला. दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को भी मौके पर भेजा गया.


रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक शख्स का शव मलबे से निकाला गया. मलबे का ढेर लग जाने के कारण बचाव और राहत के काम में टीम को दुश्वारी का सामना करना पड़ा. हादसे में दो अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद इमारत गिरने का वीडियो सामने आया है. इमारत गिरने के बाद मलबे का ढेर देखा जा सकता है. पल भर में इमारत धराशायी हो जाती है. आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये.


भरभराकर गिरी इमारत, सीसीटीवी वीडियो आया सामने  


लोग आपस में कहते सुने गये जैसे भूकंप आ गया है. इसलिए जल्दबाजी में घरों और दुकानों से बाहर निकले. मलबे का ढेर जेसीबी की मदद से हटाने का काम चल रहा है. फिलहाल मलबे में किसी और के दबे होने की जानकारी सामने नहीं आयी है. सहायक क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी सीएल मीना ने बताया कि इमारत गिरने की सूचना मिली थी. दिल्ली फायर सर्विस की ओर से तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.






उन्होंने बताया कि इमारत जर्जर हालत में थी. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भारी बारिश हुई है. बारिश की वजह से जलजमाव की भी कई इलाकों में समस्या पैदा हो गयी. जलजमाव की वजह से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. सड़क से पानी को निकालने का काम चल रहा है. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल, हाई अलर्ट के बीच घर में घुसकर बुजुर्ग की निर्मम हत्या