Delhi Building Collapse: दिल्ली (Delhi) के खाद्य और आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन (Imran Hussain) ने फराश खाना क्षेत्र में दो मंजिला इमारत गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए पीड़ितों से मिलने के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP Hospital) का दौरा किया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ लोग घायल हो गए. मंत्री इमरान हुसैन ने अस्पताल में भर्ती घायल लोगों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. साथ ही अस्पताल प्रशासन को घायल व्यक्तियों को अच्छी मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए. मंत्री इमरान हुसैन ने पीड़ितों को दुख की इस घड़ी में विशेष देखभाल और पर्याप्त मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

 

मंत्री इमरान हुसैन ने एनडीआरएफ, डीडीएमए, दिल्ली पुलिस, बीएसईएस और दमकल कर्मियों की भूमिका को भी सराहा. उनको क्षेत्र की घनी आबादी होने के कारण राहत और बचाव कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मंत्री इमरान हुसैन ने संबंधित एरिया के एसडीएम  और राजस्व विभाग को प्रभावित लोगों के लॉजिंग और खाने-पीने की सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने सरकार की नीति के अनुसार प्रत्येक मृतक के परिजन को 10-10 लाख रुपये, मृत बच्ची  के लिए 05 लाख रुपये की राशि और गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये के अलावा घायल लोगों के लिए 20 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की.

 


 

इमरान हुसैन ने सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन

खाद्य और आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने मृत बच्ची के परिवारजनों से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इमरान हुसैन ने कहा कि भले ही अनुग्रह राशि प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है, पर मुझे उम्मीद है कि दिल्ली सरकार की इस छोटी सी वित्तीय सहायता से परिवार के सदस्यों को आगे के जीवन यापन में कुछ सहायता जरूर मिलेगी.