Delhi Mustafabad Building Collapse: दिल्ली के मुस्तफाबाद में रविवार तड़के सुबह एक 2 मंजिला इमारत ढह गई. हादसे में मलबे में दबकर 1 व्यक्ति की मौत हो गई. दमकल विभाग के मुताबिक इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए तो वहीं एक 20 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. दमकल विभाग को रविवार तड़के सुबह 5:05 पर मुस्तफाबाद के बाबू नगर चने वाली गली नंबर 5 में एक 2 मंजिला इमारत ढहने की सूचना मिली. जिसके तुरंत बाद 3 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को रेसक्यू किया गया.
दमकल विभाग ने शुरुआत में 4 लोगों को मलबे के नीचे से रेस्क्यू किया. जो इमारत ढहने के बाद मलबे में दब गए थे सभी लोगों को रेस्क्यू किए जाने के बाद नजदीकी अस्पताल भेजा गया और मलबे में अन्य लोगों की तलाश की गई. दमकल विभाग की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक जो इमारत ढही वह दो मंजिला थी, जोकि 45 वर्ग गज में बनी हुई थी इमारत पहले से इससे मलबे में 4 लोग फंस गए जिससे सुरक्षाकर्मियों द्वारा रेस्क्यू किया गया.
चार में से एक व्यक्ति जिसका नाम सुफियन बताया जा रहा है. उसकी अस्पताल में मौत हो गई डॉक्टर हितेश ने उसे मृत घोषित कर दिया और बाकी 3 दिन का अस्पताल में इलाज चल रहा है जिस व्यक्ति की मौत हुई, उसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. वहीं 40 वर्ष से शबनम नाम की महिला जिसके हाथ और पैर में चोट आई है. इसके अलावा अब्दुल रज्जाक जिसकी उम्र 42 साल है वह भी मलबे में दबकर घायल हो गया है. जिसके हाथों और पैरों में चोट आई है वही एक 19 वर्षीय लड़की जो मलबे में दबकर घायल हो गई है, मलबे में एक लड़की एक महिला और एक 20 साल का लड़का और एक 42 साल का व्यक्ति दब गया था.
घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया
दमकल विभाग ने राज्य के गैस सभी लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जिसमें से 3 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं एक 20 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है, पुलिस के मुताबिक यह परिवार किराए के घर में रह रहा था. इस बिल्डिंग का मालिक जिसका नाम समीर अहमद है और जिस इमारत में यह लोग रह रहे थे, उसका एक हिस्सा ढहा हुआ था. परिवार उसी जगह पर पिछले 4 साल से रह रहा था इस इमारत का निर्माण लगभग 17 से 18 साल पहले किया गया था. फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले को लेकर जांच कर रहा है और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Monkeypox in Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला केस आया सामने, हिमाचल से घूमकर आया था शख्स