(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई
Anti encroachment drive in Mangolpuri: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला और सड़क के किनारे बनी झोपड़ियों को हटाया गया.
Anti encroachment drive in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी के मंगोलपुरी इलाके में अवैध रूप से बनाये गये ढांचों के खिलाफ नगर निगम (एमसी) का विध्वंस अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. मंगोलपुरी में एक सड़क के किनारे बनी झोपड़ियों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया. नगर निकाय ने वाई-ब्लॉक से एच-ब्लॉक तक लगभग 400 मीटर की सड़क से अतिक्रमण हटाकर साफ कर दिया. नगर निगम के अधिकारी विध्वंस अभियान की निगरानी करते दिखे और क्षेत्र के लोगों द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया.
दूसरी बार चला मंगोलपुरी इलाके में बुलडोजर
एहतियात के तौर पर अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया था. स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर निगम ने पहले लोगों को विध्वंस प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया था और कुछ अवैध अतिक्रमण को लोगों ने खुद हटा दिया. गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब मंगोलपुरी इलाके में बुलडोजर चलाया गया है.
Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में 11 जून को खत्म होगी Heat Wave, बारिश के भी आसार
तोडे गए थे कई बूथ
बता दें कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई जारी है. इससे पहले 10 मई को शाहीन बाग में इसी तरह का अभियान चलाने के प्रस्ताव के ठीक एक दिन बाद बुलडोजर ने सड़क के किनारे बने कई बूथों और खोखे को तोड़ दिया था. उसी दिन यानी 10 मई को आम आदमी पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत ने नगर निगम के अधिकारियों को तोड़फोड़ का काम करने से रोका और जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.