राजधानी दिल्ली के मदनपुर खादर, करोल बाग समेत साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर की गांधी मार्केट समेत आसपास के इलाकों में बुलडोजर से कार्रवाई हुई है. बुलडोजर चलने से पहले ही अवैध रूप से दुकान लगाने वालों ने अपनी दुकान और सामान को गलियों में छुपाना शुरू कर दिया. आज साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर में MCD द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई. नाले के एक कट पर खुद MCD की लापरवाही के कारण जमा हुए सालों के कूड़े के ढेर को तोड़कर मलवा हटाया गया.


कार्रवाई से पहले लोगों को थी जानकारी


शुरुआत से अंत तक बस फॉर्मिलिटी की गई. दो से तीन घंटे के दौरान दो से तीन जगह पर मामूली रूप से बुलडोजर चला, क्योंकि MCD का पीला पंजा आने से पहले अधिकतर लोग दुकान के बाहर लगाए गए लंबे-लंबे सेड, साइन बोर्ड, गन्ने की जूस निकालने वाली मशीन को हटा चुके थे.


Watch: हिरासत में लिए गए आप विधायक अमानतुल्ला खान, कहा- उठाता रहूंगा जनता के हक की आवाज


मार्केट प्रधान अश्वनी ने कही ये बात


 गांधी मार्केट समेत आसपास के अन्य इलाकों में पीला पंजा खानापूर्ति के लिए चला. आज MCD द्वारा पीला पंजा चलने की खबर पहले से ही सागरपुर इलाके में सबको थी. जिसके कारण यहां के लोगों ने अपने कच्चे और अतिक्रमण किये गए दुकान को हटाकर साफ कर चुके थे. कहीं-कहीं जो इक्का दुक्का मामूली रूप से अतिक्रमण किया गया था उसे हटाया गया. मार्केट प्रधान अश्वनी ने इस ड्राइव को अच्छी पहल बताया है. उन्होंने कहा, इस तरह का ड्राइव हमेशा चलना चाहिए ताकि यहां से आने जाने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.


Gurugram Weather News: गुरुग्राम में कल से लू चलने का अनुमान, जानें कब से मिलेगी गर्मी से मिलेगी राहत?