Eviction Of Leaders Occupying Alloted Bungalow In Delhi: लोकसभा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) को उनके दिवंगत पिता रामविलास पासवान को आवंटित बंगले से बेदखल करने के बाद, सरकार के रडार पर अगला बंगला सफदरजंग रोड से पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) का है, जो केंद्रीय विमानन मंत्री को आवंटित है. इस बंगले को बीते साल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को आवंटित हुआ था. सूत्रों ने कहा कि बंगले को खाली कराने के लिए सोमवार को संपदा निदेशालय के कर्मियों की एक टीम भेजी जाएगी. जानकारी के मुताबिक पोखरियाल अब मंत्री नहीं हैं, इसलिए वह टाइप 8 आवास के लिए पात्र नहीं हैं.


2019 तक इसी में थे ज्योतिरादित्य सिंधिया


बता दें कि 27, सफदरजंग रोड, लुटियंस दिल्ली में सफदरजंग के मकबरे के पास एक कोने वाला बंगला, सिंधियाओं का सालों से घर था. यह पहले सिंधिया के दिवंगत पिता माधवराव सिंधिया को आवंटित किया गया था, जब वे केंद्रीय मंत्री थे. 2019 तक इस बंगले में ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद रहते थे, जब वह लोकसभा चुनाव हार गए तब उन्होंने इसे खाली किया. बकौल इंडियन एक्सप्रेस, सूत्रों के मुताबिक, सिंधिया के बीजेपी में आने और पिछले साल केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद, उन्हें कम से कम तीन बंगलों का विकल्प दिया गया था. लेकिन उन्होंने 27, सफदरजंग रोड आवंटित करने का अनुरोध किया. पोखरियाल द्वारा परिसर खाली नहीं करने के कारण, सिंधिया आनंद लोक में अपने निजी आवास पर रह रहे हैं.


Delhi Schools: आज से पूरी तरह ऑफलाइन हो जाएंगे दिल्ली के स्कूल, अब नहीं चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस


पोखरियाल ने बंगला छोड़ने का किया विरोध


रमेश पोखरियाल 27, सफदरजंग रोड पर पिछले कुछ सालों से रह रहे हैं. चूंकि वह अब केंद्रीय मंत्री नहीं हैं, इसलिए उन्हें 2, तुगलक लेन में एक नया आवास दिया गया था, लेकिन अब तक वह बाहर नहीं गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, निष्कासन शुरू करने के लिए सोमवार को एक टीम भेजी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, संपदा निदेशालय की ओर से बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद पोखरियाल ने बंगला छोड़ने का विरोध किया है. उन्होंने बंगले में बने रहने की अनुमति मांगी, लेकिन उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया.


Kanpur News: टॉयलेट के बाहर पुलिस देती रही पहरा और पल भर में अंदर से गायब हो गया चोर, जानें पूरा मामला